Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई को कहा अलविदा, फैंस हुए इमोशनल

प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई को कहा अलविदा, फैंस हुए इमोशनल

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के जश्न में शामिल हुईं. शादी समारोह के दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की शानदार साड़ी पहनी थी, जो उन्हें ‘देसी गर्ल’ लुक दे रही थी. अपनी मुंबई यात्रा के दौरान उन्होंने फिल्म सिटी का भी दौरा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2024 12:19:24 IST

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के जश्न में शामिल हुईं. शादी समारोह के दौरान उन्होंने गुलाबी रंग की शानदार साड़ी पहनी थी, जो उन्हें ‘देसी गर्ल’ लुक दे रही थी. अपनी मुंबई यात्रा के दौरान उन्होंने फिल्म सिटी का भी दौरा किया. अब भारत से वापस आते समय अभिनेत्री ने ‘अलविदा मुंबई’ संदेश के साथ विदाई देते हुए एक वीडियो साझा किया है.

प्रियंका ने कहा-

बता दें कि 27 अगस्त को प्रियंका चोपड़ा ने अपने हवाई जहाज की खिड़की से मुंबई को अलविदा कहते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था. एक्ट्रेस का ये वीडियो देख फैंस इमोशनल हो गए. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘जल्द मिलेंगे मुंबई.’

Priyanka Chopra

भाई की शादी की तस्वीरें की

इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी मंगेतर नीलम उपाध्याय की सगाई की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोबारा शेयर किया था. इस जोड़े ने अपनी सगाई और हस्ताक्षर समारोह की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. एक तस्वीर में सिद्धार्थ नीलम को किस करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों गर्व से अपनी सगाई की अंगूठियां दिखा रहे हैं। उन्होंने हस्ताक्षर समारोह से कुछ रोमांटिक तस्वीरें और खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam Upadhyaya (@neelamupadhyaya)

प्रियंका का वर्क फ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने हाल ही में ‘द ब्लफ’ की शूटिंग पूरी की है. वह जॉन सीना, इदरीस एल्बा और जैक क्वैड एक्शन-कॉमेडी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में भी नजर आने वाली हैं. वहीं उनकी मराठी फिल्म पानी भी 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Also read….

“मैंने फिल्म दो बार…” प्रभास के बड़े फैन हैं अमिताभ बच्चन, कल्कि 2898 AD के डायरेक्टर का खुलासा