Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा,लोग बोले- पापा की टू कॉपी हैं मालती

प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा,लोग बोले- पापा की टू कॉपी हैं मालती

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस का चेहरा सबके सामने देखा ही दिया है । प्रियंका हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक इवेंट में शामिल हुई थीं, वहां से उनकी बेटी के साथ कई सारे फोटोज सामने आए हैं। बता दें , मालती व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर […]

Malti Chopra Face reveal
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2023 13:07:12 IST

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार अपनी बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस का चेहरा सबके सामने देखा ही दिया है । प्रियंका हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक इवेंट में शामिल हुई थीं, वहां से उनकी बेटी के साथ कई सारे फोटोज सामने आए हैं। बता दें , मालती व्हाइट टॉप के साथ क्रीम स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स में बहुत क्यूट नज़र आ रही है ।

प्रियंका ने रिवील की मालती की तस्वीर

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार फंक्शन के दौरान का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें मालती अपनी मां की गोद में मस्ती करती हुई नज़र आई । तो वहीं निक भी अपनी स्पीच के दौरान बेटी का नाम लेते दिखाई दिए हैं। ऐसे में प्रियंका भी मालती को अपनी गोद में खड़ा करके निक की तरफ इशारा कर रही थी।

निक की कॉपी हैं मालती

बता दें , वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्स तक रिएक्ट करते हुए बोल रहे हैं कि मालती एक दम अपने पिता निक की टू कॉपी है। जहां एक ने लिखा था कि , ‘आखिरकार मालती की झलक देखने को मिली ही गई वो बहुत क्यूट है’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मालती बिल्कुल निक की तरह लगती है।’

बहुत क्यूट हैं मालती

प्रियंका ने ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी और अपनी इस लुक को एन्हैंस करने के लिए एक्ट्रेस ने अर्दी टोन्ड मेकअप, एक पेयर स्टेटमेंट ग्लास और गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए थे। इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा की देवरानी और जेठानी भी शामिल थी। जोनस के माता-पिता भी इवेंट में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर जबसे मालती का चेहरा रिवील हुआ है तब से ही तहलका सा मच गया है, हर कोई मालती की क्यूटनेस की तारीफ कर रहा है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार