Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Babbu Maan को मिली जान से मारने की धमकी! तैयार किए जा रहे नाबालिग लड़के

Babbu Maan को मिली जान से मारने की धमकी! तैयार किए जा रहे नाबालिग लड़के

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर्स को लेकर हर रोज़ कोई ना कोई डरा देने वाली खबर सामने आ रही है. कुछ समय पहले पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हैरान कर दिया था अब पंजाबी सिंगर बब्बू मान को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. बता दें, सिद्दू मूसेवाला […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2022 18:44:33 IST

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर्स को लेकर हर रोज़ कोई ना कोई डरा देने वाली खबर सामने आ रही है. कुछ समय पहले पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को हैरान कर दिया था अब पंजाबी सिंगर बब्बू मान को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. बता दें, सिद्दू मूसेवाला के बाद सुधीर सूरी और उसके बाद डेरा प्रेमी संदीप का भी सरेआम क़त्ल कर दिया गया था. ऐसे में पंजाब सरकार की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

फ़ोन पर जान से मरने की धमकी

जानकारी के अनुसार बब्बू मान को फ़ोन पर जान से मरने की धमकी दी गई है. हालांकि पुलिस या प्रशासन ने इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. लेकिन उनके घर के आगे सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. ख़बरों की मानें तो उन्हें बंबीहा गैंग के ग्रूप मेंबर्स द्वारा धमकाया गया है. पुलिस की माने तो बंबीहा ग्रुप बब्बू मान को जान से मारने के लिए नाबालिग लड़कों की मदद ले सकता है. आशंका है कि गैंग द्वारा कुछ नाबालिग लड़कों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. बब्बू को मारने के लिए गैंग नए बच्चों को तैयार कर रहा है जिनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड हो, और जो नाबालिग हो.

 

कौन हैं बब्बू मान

बब्बू मान का पंजाब के फेमस सिंगर हैं जिनका असली नाम तेजिंदर सिंह मान है. फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में उनका जन्म हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी पढाई लिखाई की. साल 1998 में सज्जन रुमाल दे गया एल्बम से उन्होंने संगीत की दुनिया में कदम रखा. शुरुआती आए उनेक सभी गाने हिट रहे, लेकिन उन्हें असल पहचान 2001 में आए ‘सौन दी झड़ी’ गाने से ही मिली. रब ने बनाइयां जोड़ियां, हशर: अ लव स्टोरी, वादा रहा, एकम – सन ऑफ सॉइल जैसी फिल्मों में भी वह अपनी आवाज़ का जादू चला चुके हैं.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी