Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pushpa 2: निर्देशक सुकुमार और कंपोजर देवीश्री के संग दिखे अल्लू, फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने

Pushpa 2: निर्देशक सुकुमार और कंपोजर देवीश्री के संग दिखे अल्लू, फिल्म की रिलीज़ डेट आई सामने

मुंबई: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ‘पुष्प 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का टीजर 8 अप्रैल को अल्लू के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दिलचस्प खबर ये है कि मेकर्स ने इस फिल्म के म्यूजिक […]

Pushpa 2
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2024 12:33:05 IST

मुंबई: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ‘पुष्प 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का टीजर 8 अप्रैल को अल्लू के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच दिलचस्प खबर ये है कि मेकर्स ने इस फिल्म के म्यूजिक पर भी फोकस किया है. हाल ही में अल्लू अर्जुन, निर्देशक सुकुमार और संगीतकार देवीश्री प्रसाद को एक साथ देखा गया था. तीनों एक संगीत सत्र के लिए एकत्र हुए, निर्माताओं ने पोस्टर जारी करते समय ये जानकारी शेयर की.

‘पुष्पा’ का म्यूजिक सैशन हुआ शुरू

फिल्म ‘पुष्पा’ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है. इसमें एक्टर अल्लू, निर्देशक सुकुमार और कंपोजर देवीश्री प्रसाद साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है ‘आइकन स्टार अल्लू अर्जुन, सुकुमार और देवी प्रसाद ‘पुष्पा 2 द रूल’ के म्यूजिक सैशन के लिए, आप अपने ईयरफोन का इंतजाम कर लीजिए’.

जानें फिल्म कब देगी दस्तकPushpa 2: The Rule : Madness Continues to Reach Heights! The makers shared the picture from the musical session, promising and electrifying background score | IWMBuzz

साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ की अगली कड़ी के रूप में ‘पुष्पा 2’ इस साल दर्शकों के बीच पहुंचेगी. ये फिल्म गणतंत्र दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी. बता दें कि पिछली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी, दूसरे पार्ट को लेकर भी दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है. दरअसल इस फिल्म का एक और पोस्टर जारी करके इसके टीजर रिलीज का एलान किया गया.

also read : AI Creation: जस्ट बात ने वीडियो मॉनेटाइजेशन की ओर बढ़ाए कदम, गूगल ने नीतियों में किया था बदलाव