Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raazi Trailer: ‘राजी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, आलिया भट्ट की सादगी दे रही है धोखा

Raazi Trailer: ‘राजी’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, आलिया भट्ट की सादगी दे रही है धोखा

Raazi Trailer: आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म राजी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मेघना गुलजार की इस फिल्म में आलिया भट्ट की सादगी देखने को मिल रही है लेकिन उनके कारनामें आपको हैरत में डाल देंगे.

raazi trailer
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2018 09:00:50 IST

नई दिल्ली: आलिया भट्ट की फिल्म राजी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में आलिया भट्ट कापी सीधी साधी दिखाई के रही हैं लेकिन असल में ऐसा है नहीं. 2.22 मिनट के इस ट्रेलर में सहमत नाम की एक ऐसी कश्मीरी लड़की का किरदार निभा रही हैं.  ट्रेलर में आलिया की शादी एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विक्की कौशल) से होती है. भारत से पाक आलिया बहू बनकर जाती है, लेकिन असल में उसका मकसद जासूसी करना है.

आलिया पाकिस्तान में भारत की आंख और कान बनकर दाखिल होती हैं. बता दें हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित ‘राजी’ कश्मीरी लड़की की एक रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. वह साल 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है. ट्रेलर में आलिया एक मजबूत, शातिर और सादगी से भरपूर नजर आ रही हैं. वहीं, विक्की कौशल का भी दमदार किरदार देखने को मिल रहा है. आलिया भट्ट की इस फिल्म से उनके कई लुक भी सामने आ चुके हैं जिसमें उनकी खूबसूरती और सादगी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया. विक्की कौशल के साथ आलिया की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. हालांकि ट्रेलर में दोनों एक दूसरे के साथ कमाल के लग रहे हैं. अब देखना होगा फिल्म में ये जोड़ी दर्शकों का ध्यान खींचने में कितनी कामयाब होगी है.

आपको बता दें धर्मा प्रोडक्शंस और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘राजी’ की शूटिंग कश्मीर, पंजाब और मुंबई में हुई है. ‘राजी’ का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी फिल्में बना चुकीं मेघना की फिल्म राजी 11 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

सलमान खान के बायोपिक पर बोले वरुण धवन, अभी वह काफी युवा हैं

बहन अर्पिता ने भाई सलमान खान के लिए लिखा इमोशनल मैसेज पढ़कर आपकी भी आंखें छलक जाएंगी

 

 

Tags