Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 के सेट से रेमो डीसूजा ने शेयर की सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की पहली तस्वीर

Race 3 के सेट से रेमो डीसूजा ने शेयर की सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की पहली तस्वीर

'रेस 3' के सेट से सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को 'रेस 3' के निर्देशक रेमो डीसूजा ने अपने ट्विटर पर रेस 3 से सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की तस्वीर शेयर की है. इसी के साथ रेमो डीसूजा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने रेस 3 के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर ली है. बता दें कि हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 3, 2018 14:27:33 IST

मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. अब सलमान खान अपनी नई फिल्म रेस 3 से एकबार फिर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म रेस 3 के पहले शेड्यूल की तैयारी भी पूरी कर ली है. बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ भी जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आई थीं.

‘रेस 3’ की बात करें तो हाल ही में सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म रेस 3 की पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर दी है. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद रेमो डीसूजा ने अपने ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी देते हुए सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रेस 3 के सेट पर सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस की झलक नजर आ रही है. ‘रेस 3′ में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, साकिब सलीम और डेजी शाह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं रेस 3 का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं.

बता दें कि रेस 3 साल 2008 में आई सैफ अली खान की फिल्म रेस का सीक्वल है. रेस में सैफ अली खान के साथ अक्षय खन्ना और कैटरीना कैफ और बिपाशा बासु नजर आई थीं. वहीं रेस 2 में सैफ अली खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडीज, अनिल कपूर और अमीषा पटेल थी. अब रेस की फ्रेंनाइजी रेस 3 में सैफ अली खान की जगह बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान एक्शन करते नजर आएंगे.

पैडमैन से पहले अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का टीजर होगा रिलीज, मॉनी रॉय का भी होगा फिल्म में दमदार रोल

Viral Photo: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने व्हाइट ड्रेस में दिया ऐसा पोज, किसी ने कहा ‘Queen’ तो कोई बोला WOW

Tags