Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Radheshyam Movie Released: राधेश्याम से प्रभास बन गए बॉक्स आफिस के बाहुबली, पहले ही दिन फ़िल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

Radheshyam Movie Released: राधेश्याम से प्रभास बन गए बॉक्स आफिस के बाहुबली, पहले ही दिन फ़िल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

Radheshyam: राधेश्याम नई दिल्ली : बाहुबली प्रभास (Prabhas) की फिल्म राधेश्याम (Radheshyam Movie Released) स्टारर फिल्म 11 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया है। राधेश्याम से प्रभास बन गए बॉक्स ऑफिस के भी बाहुबली। तो चलिए बताते है इस फिल्म ने हिंदी […]

Radheshyam
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2022 09:54:54 IST

Radheshyam: राधेश्याम

नई दिल्ली : बाहुबली प्रभास (Prabhas) की फिल्म राधेश्याम (Radheshyam Movie Released) स्टारर फिल्म 11 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमा लिया है। राधेश्याम से प्रभास बन गए बॉक्स ऑफिस के भी बाहुबली। तो चलिए बताते है इस फिल्म ने हिंदी वर्जन में कितनी करोड़ की कमाई की।

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई

प्रभास और पूजा हेगड़े (Prabhas And Pooja Hegde) की लव ड्रामा मूवी राधेश्याम सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। साथ ही यह फिल्म मेकर्स के उम्मीदों पर खरी उतरते नजर आ रही है। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। राधेश्याम फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग करते हुए 100 करोड़ की कमाई से चंद कदम की दूरी पर है।

Inkhabar

एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी ख़ुशी

राधेश्याम फिल्म (Radheshyam) ने बीते शुक्रवार को दुनिया भर में 79 करोड़ की कमाई हुई है. महामारी के बाद से यह पहली फिल्म है जिसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की ओपनिंग को लेकर अपनी ख़ुशी फैंस के साथ शेयर कर ट्वीट किया है. ‘#राधेश्याम बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, 79 करोड़ के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने के बाद फिल्म पोस्ट महामारी बनाने के लिए धन्यवाद।

Inkhabar

फिल्म को मिला-जुला रिस्पांस मिला

राधेश्याम फिल्म (Radheshyam) ने हिंदी वर्जन में 4.5 करोड़ की कमाई की बताया जा रहा है एक्टर के फॉलोवर्स से कम माना जा रहा है. हिंदी पट्टी में प्रभास के फैन और उनकी पिछली फिल्म साहू ने 20 करोड़ की कमाई की थी। खबरों की माने तो राधेश्याम फिल्म की रफ़्तार कम है। कई ट्रेड एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि यह कम से कम 10-15 करोड़ की कमाई करेगी। इस फिल्म को हिंदी वर्जन में मिला जुला रिस्पांस ने कलेक्शन को प्रभावित किया है। लेकिन लगता है कि यह फिल्म पहले सप्ताह में कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी।

Inkhabar

किस देश में कितने कमाए

राधेश्याम फिल्म (Radheshyam) ने ऑस्ट्रेलिया में 1.14 करोड़ और यूएस में $ 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पूरा किया है। जिसमे की प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘साहो’ के बाद बैंच मार्क को छूने वाली चौथी फिल्म बनी है।

Inkhabar

प्यार और नियति के बीच की जंग

प्रभास की राधेश्याम फिल्म (Radheshyam) में ज्योतिषी विक्रमादित्य और डॉ प्रेरणा की जिंदगी को बचाने और उनके प्रयास के चारों तरफ घूमती है। फिल्म में प्यार और नियति के बीच की जंग को दिखाया गया है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को मिला जुला रिस्पांस मिला है। कुछ लोगों को यह फिल्म अच्छी लगी है तो कुछ को फिल्म मनोरंजक नहीं लगी।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Bihar: दरभंगा में मेडिकल छात्रों की गुंडागर्दी! DMCH में दुकानदार से हुई कहासुनी तो पेट्रोल डालकर लगाई आग

Ludhiana West Punjab Assembly Election 2022 Result: लुधियाना वेस्ट से आप के गुरप्रीत बस्सी गोगी जीते