Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सात फेरों से पहले पिता से लिपटकर रोईं राधिका, Video देखकर इमोशनल हुए लोग

सात फेरों से पहले पिता से लिपटकर रोईं राधिका, Video देखकर इमोशनल हुए लोग

Radhika Anant Wedding: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कल यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। वीरेन और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका अब ऑफिशियली अंबानी परिवार की छोटी बहू बन चुकी है। शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया […]

सात फेरों से पहले पिता से लिपटकर रोईं राधिका
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2024 10:53:17 IST

Radhika Anant Wedding: एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कल यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। वीरेन और शैला मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका अब ऑफिशियली अंबानी परिवार की छोटी बहू बन चुकी है। शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में एक पिता और बेटी के बीच का प्यार दिख रहा है।

कलेजे के टुकड़े को सौंप रहा पिता

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट अपनी बेटी को शादी के मंडप पर लेकर जा रहे हैं। अनंत संग सात फेरें लेने से पहले राधिका पिता के गले लगकर रोने लगती हैं। वीरेन बेटी को संभालते हैं और फिर उसका हाथ अनंत के हाथों में दे देते हैं। वीडियो देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि एक जीवन भर का पल है। एक पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को दे रहा है। भगवान सबकी बेटियों को खुश रखें। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि आपके पास कितना भी पैसा हो जाएं लेकिन बेटी और बाप का प्यार ऐसा ही होता है।

बनारसी लहंगे में राधिका बनी राजकुमारी

राधिका ने अपनी शादी में ट्रेडिशनल रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना था जबक विदाई में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का मल्टी पैनल वाला बनारसी ब्रोकेड लहंगा पहना था। राधिका के लहंगे की चोली पर सोने से कारचोबी का वर्क किया गया था। यह वर्क कच्छ की शानदार टेक्सटाइल से इंस्पायर्ड है। साथ ही राधिका ने मैचिंग बनारसी दुपट्टा कैरी कर रखा था, जो और भी अच्छा लुक दे रहा था। अपने विदाई में बनारसी लहंगे पहनकर राधिका राजकुमारी लग रही थीं। अंबानी परिवार की छोटी बहू के विदाई लुक की हर तरफ चर्चा हो रही है।

राधिका मर्चेंट ने शादी में पहना दुनिया का सबसे महंगा लहंगा, कीमत सुनकर छूट जाएंगे पसीने