Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एंटीलिया में मनाया गया राधिका मर्चेंट का जन्मदिन, पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे

एंटीलिया में मनाया गया राधिका मर्चेंट का जन्मदिन, पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे

मुंबई: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने एंटीलिया में अपना 30वां जन्मदिन एंटीलिया में धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर अंबानी परिवार के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे और सेलेब्रिटी भी शामिल हुए। वहीं अब बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें मशहूर सेलेब फोटोग्राफर ओरी […]

radhika merchant birthday bash, Suhana Khan , Ranveer singh
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2024 22:47:39 IST

मुंबई: अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने एंटीलिया में अपना 30वां जन्मदिन एंटीलिया में धूमधाम से मनाया। इस खास मौके पर अंबानी परिवार के साथ-साथ कई फिल्मी सितारे और सेलेब्रिटी भी शामिल हुए। वहीं अब बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें मशहूर सेलेब फोटोग्राफर ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। ओरी के अलावा इस बर्थडे पार्टी में कौन-कौन पहुंचा आइए जानते है.

बर्थडे बैश में रणवीर सिंह

इस बर्थडे सेलिब्रेशन में ईशा अंबानी और श्लोका अंबानी भी नजर आईं, जिन्होंने बर्थडे गर्ल राधिका मर्चेंट के साथ पोज़ दिया। ईशा के अलावा राधिका के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में क्रिकेट स्टार एमएस धोनी भी शामिल हुए। धोनी ने ओरी के साथ फोटो खिंचवाई, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।इसके अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह भी इस बर्थडे बैश में शामिल हुए जहां वे व्हाइट शर्ट में नजर आए।

Janhvi Kapoor, Orry

सुहाना खान और जाह्नवी कपूर

हालांकि इस पार्टी में शाहरुख खान तो शामिल नहीं हुए लेकिन उनकी बेटी सुहाना खान जरूर नज़र आई, जो कि ब्लैक ड्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को भी पार्टी में ब्लू ड्रेस में एकदम अवतार में देखा गया. वहीं अनंत और राधिका की शादी में खूब सुर्खियों में रही एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी इस पार्टी में शामिल हुईं। बता दें शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया ने भी इस बर्थडे बैश में शिरकत की और ओरी के साथ पोज़ दिया।

ये भी पढ़ें: अर्जुन से ब्रेकअप के बाद बहुत खुश है मलाइका, कहा मुझे कोई अफसोस नहीं