Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • यूट्यूबर रजत दलाल ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बघारा शेखी “ये तो रोज का काम है मेरा”

यूट्यूबर रजत दलाल ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बघारा शेखी “ये तो रोज का काम है मेरा”

नई दिल्ली: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और जिम ट्रेनर रजत दलाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गाड़ी को हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ चला रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया […]

Rajat Dalal Hit and run case
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 21:19:49 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और जिम ट्रेनर रजत दलाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी गाड़ी को हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ चला रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि रजत की कार एक बाइक सवार को टक्कर मार देती है, जिससे वह बाइक सवार वहीं गिर जाता है। इस घटना के बाद एक वीडियो में रजत दलाल इस घटना को हल्के में लेते हुए कहता है, “यह तो रोज का काम है मेरा।”

रजत- गिर गया तो कोई बात नहीं

वीडियो देखा जा सकता है कि यूट्यूब रजत के साथ कार में एक लड़की भी बैठी नजर आ रही है, जो उसे स्पीड कम करने के लिए कहती है. वहीं रजत उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए तेज रफ्तार से कार चलाता रहता है। इसके कुछ ही पलों बाद, उसकी कार एक बाइक सवार से टकरा जाती है, जिससे वह गिर जाता है। लड़की इस घटना पर खबरा जाती है हऔर बाइक सवार की चिंता करने लगती है. हालांकि लड़की के कहने के बावजूद भी रजत इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता और कहता है, “गिर गया तो कोई बात नहीं, यह हमारा रोज का काम है।” वहीं लड़की के रजत को रोकने के बाद भी वह नहीं मानता, बल्कि लकड़ी को ही शांत करा देता हैं.

कार्रवाई की मांग

55 सेकंड का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोग रजत दलाल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दें, रजत दलाल जिम ट्रेनर हैं और “ट्रेन बाय रजत” नाम से उनका एक इंस्टाग्राम पेज है। इससे पहले भी रजत दलाल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजदीप सिसोदिया के साथ हुए विवाद के कारण काफी वक्त तक सुर्खियों में रहे थे। वहीं अब रजत का ऐसा व्यवहार अब उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि वीडियो के वायरल होने के बाद उन पर लगातार कार्रवाई की मांग रही है।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ के बजट में बन रही इमरान हाशमी और अदीवी सेष की फिल्म ‘G2’