Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रजत दलाल ने टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस को दी धमकी, कहा ज़रा अपने परिवार का ध्यान रखना…

रजत दलाल ने टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस को दी धमकी, कहा ज़रा अपने परिवार का ध्यान रखना…

बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को हुआ, जिसमें करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न तो हुआ, लेकिन इसी के साथ विवाद भी शुरू हो गया है। अशिता धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "छपरी टपरी पर बैठे हैं दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी बताते हैं। इसके बाद रजत दलाल ने एक वीडियो के जरिए उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Rajat Dalal, Ashita Dhawan, Karanveer Mehra
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 09:03:25 IST

मुंबई: बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को हुआ, जिसमें करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर जश्न तो हुआ, लेकिन इसी के साथ विवाद भी शुरू हो गया है। यह विवाद तब बढ़ा जब टीवी एक्ट्रेस अशिता धवन ने रजत दलाल के फैन्स पर तंज कसते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इसके बाद रजत दलाल ने एक वीडियो के जरिए उन्हें ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

अशिता धवन की इंस्टाग्राम स्टोरी

अशिता धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “छपरी टपरी पर बैठे हैं दलाल झुंड, जो खुद को आर्मी बताते हैं। रजत दलाल के सारे दलाल, निकालते रह गए तुम बाल की खाल।” इस स्टोरी को करणवीर मेहरा ने भी अपने अकाउंट पर री-शेयर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajat Dalal (@rajat_9629)

रजत दलाल का पलटवार

अशिता की इस टिप्पणी के बाद रजत दलाल ने 13 घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “बेहतर यही होगा कि आप अपने परिवार पर ध्यान दें। मेरे समीकरणों की चिंता छोड़ दें। अगर कुछ कहना है तो मुझे कहें, मेरे परिवार या मेरे नाम को मत घसीटें। अगर कोई बात बुरी लग गई, तो दिक्कत हो सकती है।”

अशिता धवन का जवाब

इसके बाद अशिता धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैंने आपके परिवार या आपको लेकर कुछ नहीं कहा। लेकिन आपके फैंस हमारी फैमिली और बच्चों पर गंदी बातें कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अपनी पावर का सही इस्तेमाल करें। आगे उन्होंने कहा, “इंटरव्यू में मेरा ओपिनियन मांगा गया था, जो मैंने दिया। इसके लिए कोई मेरे सिर पर बंदूक नहीं रख सकता। साथ ही जो आप कहते हैं कि मुझे दिक्कत हो सकती है, तो याद रखें लॉ एंड ऑर्डर जैसी चीजें भी होती हैं। अगर मुझे कुछ हुआ, तो आप भी बच नहीं पाएंगे।” बता दें बिग बॉस 18 के खत्म होने के बावजूद करणवीर मेहरा की जीत और रजत दलाल के फैंस के बीच चल रहे विवाद ने शो की चर्चा को बनाए रखा है। वहीं अब रजत के इस वीडियो से मामला और गरमा गया हैं.

ये भी पढ़ें: ”किसी को बताया…तो अंजाम बहुत बुरा होगा,” ये कलकारों को मिली पाकिस्तान से धमकी