Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Chennai Box Office Day 1 Collection : रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 ने पहले दिन चेन्नई में कमाए 2.64 करोड़, तोड़ सकती है बाहुबली, काला और सरकार का रिकॉर्ड

2.0 Chennai Box Office Day 1 Collection : रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 ने पहले दिन चेन्नई में कमाए 2.64 करोड़, तोड़ सकती है बाहुबली, काला और सरकार का रिकॉर्ड

2.0 Chennai Box Office Day 1 Collection : अपने पहले दिन की कमाई में फिल्म 2.0 ने चेन्नई सिनेमा में तहलका मचा दिया. पहले ही दिन इस अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ने 2.64 करोड़ की कमाई कर ली है. उम्मीद की जारी है की ये फिल्म बाहुबली का भी रिकोर्ड तोड़ सकती है.

चेन्नई में फिल्म 2.0 के रिलीज के पहले दिन ही 2.64 करोड़ कमा लिए है. (photo credit akshay kumar instagram)
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2018 09:26:24 IST

बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई:  फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने धमाल मचा दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म ने पहले दिन में  चेन्नई बॉक्स ऑफिस में  2.64 करोड़ की कमाई कर ली है. 600 करोड़ में बनी इस फिल्म ने एक्टर रजनीकांत और अक्षय की जोड़ी को  बेहद पंसद किया जा रहा है. फिल्म में विलन का रोल निभाने वाले अक्षय कुमार के फैन्स ने उनको इस अवतार को बेहद पसंद किया है. अपने पहले दिन की कलेक्शन से 2.0 ने फिल्म काला एंड सरकार को भी पछाड़ दिया  है.

https://www.instagram.com/p/Bql2_HTHdoc/

बताया जा रहा है कि 2.0 फिल्म बाहुबली का भी रिकोर्ड तोड सकती है. और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्ल की लिस्ट में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 10 हजार 5000 से ज्यादा सिनेमा में इस फिल्म को रिलीज किया गया है. फिल्म में नई कहानी दिखाई गई है और ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी चुनी  जा सकती है.

https://www.instagram.com/p/BqjSJm0HW8J/

अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 अभी रिलीज ही क्या हुई फिल्म ऑनलाइन भी लीक हो गई है. वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया जिसके बाद  फिल्म मेकर्स को  इसका नुकसान  भी हो सकता है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों को पसंद आ रही है.

Tags