Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘काला’ के सेट पर रजनीकांत बॉलीवुड के इस एक्टर का रख रहे हैं खास ख्याल

‘काला’ के सेट पर रजनीकांत बॉलीवुड के इस एक्टर का रख रहे हैं खास ख्याल

रजनीकांत ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म काला की शूटिंग में व्यस्त हैं और इनके साथ काम करने वाले कलाकार उनके व्यवहार की काफी तारीफ करते हैं.

रजनीकांत
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2018 15:48:56 IST

नई दिल्ली: रजनीकांत उन दिनों अपनी आने वाली फिल्म काला की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. रजनीकांत ना सिर्फ एक सुपरस्टार हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. अपने सेट पर वो जब भी होते हैं तो अपने साथी कलाकार और टीम मेंबर्स का पूरा ख्याल रखते हैं. उनके साथ फिल्म काला में अभिनय करने जा रहे बॉलीवुड एक्टर नीरज त्रिपाठी ने भी रजनीकांत के इस नेचर की तारीफ की है. 

फिल्म न्यूटन, बरेली की बर्फी, और फुकरे रिटर्नस में काम कर चुके नीरज त्रिपाठी ने काला फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने के अपने एक्पिरियेंस को एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘रजनी सर के साथ शूटिंग करने का अनुभव बेहतरीन है. वो दिल के काफी अच्छे हैं सेट पर उन्होंने कई बार मुझसे पूछा कि क्या मैंने खाना खा लिया. हमने अभिनय, आध्यात्मिकता और फिल्म उद्योग के बारे में बातचीत की है. जब रजनी सर कैमरे के सामने होते हैं तो व्यक्तित्व अलग तरह का होता है. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.’

Inkhabar

इसके साथ ही उन्होंने बताया की जैसे ही मुझे रजनीकांत जी के साथ काम करने का मौका मिला मैंने हां करने में मिनट भी नहीं लगाया. फिल्म काला में पंंकज एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे जो उनकी पहली तमिल फिल्म होगी. काला का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है. रजनीकांत और पंकज त्रिपाठी के अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर भी नजर आएंगे. ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी.

इस प्रक्रिया को फॉलो कर आप भी खेल सकते हैं सलमान खान के साथ दस का दम

अजय देवगन की ऑनस्क्रीन पत्नी श्रिया सरन ने विदेशी ब्वॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी

 

Tags