Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजकुमार हिरानी ने शाहरुख़ के बाद अक्षय से मिलाया हाथ, दर्शकों को दिया हिंट

राजकुमार हिरानी ने शाहरुख़ के बाद अक्षय से मिलाया हाथ, दर्शकों को दिया हिंट

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कठपुतली के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस साइक्लॉजिकल थ्रिलर फिल्म में वो एक पुलिस के किरदार में नजर आएंगे, जोकि बेहद उलझे हुए मामले की जांच में संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। अब जानकारी आ रही है कि अभिनेता ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए राजकुमार […]

rajkumar hirani and akshay kumar
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2022 19:17:22 IST

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कठपुतली के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस साइक्लॉजिकल थ्रिलर फिल्म में वो एक पुलिस के किरदार में नजर आएंगे, जोकि बेहद उलझे हुए मामले की जांच में संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। अब जानकारी आ रही है कि अभिनेता ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए राजकुमार हिरानी के साथ कथित तौर पर सहयोग कर लिया है।

एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार और राजकुमार हिरानी ने कुछ दिनों पहले फिल्म सिटी में एक ऐड की शूटिंग की है। इस दौरान उन्होंने साथ में खूब मस्ती भी की। बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी, अक्षय कुमार के क्विक टेकसे काफी प्रभावित हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि शाहरुख के बाद डायरेक्टर, अक्षय के साथ फिल्म बनाने वाले हैं।

शाहरुख से मिलाया हाथ

वहीं, बॉलीवुड के किंग खान भी राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला चुके हैं। जिसका एक वीडियो शेयर कर उन्होंने आधिकारिक ऐलान किया था। शाहरुख और राजकुमार डंकी फिल्म लेकर फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी।

अक्षय की फिल्म

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, जिसके चलते कठपुतली के मेकर्स ने फिल्म को थिएटर पर रिलीज करने के बजाय इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राईट्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार ने 125 करोड़ देकर खरीद लिए हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

2मिनट 50 सेकेंड के इस ट्रेलर में अक्षय कुमार और उनकी टीम को एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड्स नजर आएंगी। हालांकि अभी फिल्म और फिल्म के किरदारों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

 

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार