Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजकुमार राव और नुशरत भरुचा की बनी जोड़ी, हंसल मेहता की तुर्रम खान में नजर आएंगे साथ

राजकुमार राव और नुशरत भरुचा की बनी जोड़ी, हंसल मेहता की तुर्रम खान में नजर आएंगे साथ

फिल्म स्त्री की हिट के बाद एक्टर राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. फिल्म तुर्रम खान में राजकुमार राव एक बार फिर डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ काम करेंगे. फिल्म में उनके साथ सोनु के टीटू की स्वीटी एक्ट्रेस नुशरत भरुचा नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी इससे पहले फिल्म लव, सेक्स और धोखा में दिखाई दी थी.

rajkummar rao and nushrat bharucha will be seen next in Turram khan directed by hansal mehta
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2018 11:06:20 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर राजकुमार राव की फिल्म् स्त्री बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफे बटोर रहे राजकुमार एक बार फिर डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म तुर्रम खान में नजर आएंगे. बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक राजकुमार की जोड़ी इस बार सोनु के टीटू की स्वीटी फेम एक्ट्रेस नुशरत भरुचा के साथ जमी है.

दोनों इससे पहले साल 2010 में आई फिल्म लव, सेक्स और धोखा में साथ नजर आए थे. डायरेक्टर हंसल मेहता को अपना गुरु मानने वाले राजकुमार राव उनकी फिल्म ओमर्टा में भी नजर आ चुके है. फिल्म में राजकुमार के किरदार को खूब सराहा गया था. एक बार राजकुमार ने अपने फेवरेट डायरेक्टर और मेंटॉर के साथ फिल्म तुर्रम खान से दर्शकों के सामने होंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन इस फिल्म को प्रोड्यूस और लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म कैा निर्देशन करेंगे. उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में बसी फिल्म तुर्रम खान की कहानी एक सामाजिक कॉमेडी पर सेट है. फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर 2018 तक शुरु हो जाएगी. फिल्म सोनु की टीटू की स्वीटी से फेमस हुई एक्ट्रेस नशुरत भरुचा भी राजकुमार राव और डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है. इस बात की खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को दी.

https://www.instagram.com/p/BniGGFRgROt/?hl=en&taken-by=nushratbharucha

https://www.instagram.com/p/BnWId35HLuB/?hl=en&taken-by=rajkummar_rao

स्त्री ने तोड़ा राज़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड तो सोशल मीडिया पर भिड़े श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के फैन

कंफर्म ! राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री का बनेगा सीक्वल, जानें इस बार क्या होगा खास

Tags