बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गुरुवार को रजनीकांत और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था. रजनीकांत की हर फिल्म की रिलीज से पहले होने वाली तैयारी फैन्स ने इस फिल्म के लिए भी कर ली थी. मुंबई के एक सिनेमाघर में 24 सालों से रजनीकांत की पूजा की परंपरा है. इस बार भी सुबह चार बजे से वहां दर्शक जमा हो गए.
फिल्म का पहला शो 6 बजे रखा गया. उससे पहले रजनीकांत के कटआउट की आरती और पूजा की, प्रसाद बंटा और आतिशबाजी की गई. वहीं 12 दिसंर को रजनीकांत अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस कारण रजनीकांत फैन्स वेलफेयर एसोसिएशन ने उनका 68 फीट ऊंचा कटाउट बनवाया. कटाउट को 30 फीट ऊंची माला पहनाई गई. मुंबई और तमिलनाडु के लगभग सभी सिनेमाघरों में फिल्म 2.0 का पहला शो सुबह 6 बजे से रखा गया.
फिल्म 2 घंटा और 28 मिनट की है. इस अंदाज से एक दिन में सिनेमाघर ज्यादा से ज्यादा शो दिखाना चाहते हैं. फिल्म 2.0 इससे पहले 2010 में आई फिल्म रोबोट का दूसरा भाग है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार और एमी जैक्सन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ दुनियाभर में 43 देशों में रिलीज की गई है. फिल्म दस भाषाओं में डब भी की जा रही है. 2.0 को 6600 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया. इनमें हिंदी में 3500, तमिल में 2500 और तेलुगु में 600 स्क्रीन्स हैं. विदेश में फिल्म को 10 हजार शोज में रिलीज किया गया.
2.0 Movie Review: एक्शन का बाप है रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0, खतरनाक स्टंट उड़ा देंगे होश