Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rajnikanth Akshay Kumar 2.0: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 रिलीज, तमिलनाडु की इस कंपनी ने घोषित की छुट्टी, फिल्म देखने के लिए कर्मचारियों को दिए टिकट

Rajnikanth Akshay Kumar 2.0: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 रिलीज, तमिलनाडु की इस कंपनी ने घोषित की छुट्टी, फिल्म देखने के लिए कर्मचारियों को दिए टिकट

Rajnikanth Akshay Kumar 2.0: रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 गुरुवार को रिलीज हो गई. माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 70-100 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तमिलनाडु की एक कंपनी ने न सिर्फ फिल्म के लिए छुट्टी घोषित कर दी बल्कि कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए टिकट भी दिए.

2.0, 2.0 review, 2.0 hindi review, 2.0 movie download, 2.0 download link, rajinikanth's 2.0, akshay kumar 2.0, 2.0 release, 2.0 movie release, Latest News, Live News, bollywood news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2018 12:27:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 गुरुवार को रिलीज हो गई. फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मॉर्निंग 6 बजे के शो से पहले रजनीकांत के कट-आउट को दूध से नहलाया गया, पूजा-अर्चना हुई और प्रसाद बांटा गया. पहला शो देखने के लिए लोग तड़के 4 बजे ही लाइन में खड़े हो गए थे. इस बीच तमिलनाडु के सिद्धापुदूर स्थित की एक प्राइवेट कंपनी ने 2.0 की रिलीज के मौके पर न सिर्फ छुट्टी घोषित की बल्कि अपने कर्मचारियों को मूवी टिकट भी बांटे.

बुधवार को कंपनी ने एक सर्कुलर जारी किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गेट सेट गो ट्रेनिंग सॉल्यूशंस इंस्टिट्यूट ने सर्कुलर में कहा, ”2.0 के रूप में भारतीय सिनेमा के गौरव के जश्न में गुरुवार को आधिकारिक छुट्टी रहेगी.” सर्कुलर में यह भी कहा गया कि सभी कर्मचारियों को कंपनी की ओर से 2.0 के पहले दिन के टिकट भी दिए जाएंगे.

Inkhabar

जब इस बारे में कंपनी के प्रतिनिधि सैमुअल से बातचीत की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है कि कंपनी में छुट्टी घोषित कर कर्मचारियों को फिल्म दिखाने ले जाया गया है. उन्होंने कहा, फिलहाल हम सभी कर्मचारियों के साथ थियेटर में हैं. शाम को हम फिल्म की रिलीज को लेकर जश्न भी मनाएंगे. फिल्मी पंडितों ने 2.0 को शानदार रेटिंग्स दी हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 70-100 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.

2.0 Movie 5 Things: थलाइवा रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 देखने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये 5 खास बातें

2.0 Movie Celeb Reactions Live Updates: रजनीकांत- अक्षय कुमार की 2.0 के जबरदस्त एक्शन सीन ने सितारों को किया इंप्रैस

Tags