Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राखी सावंत को अतरंगी कपड़े पहनना पड़ा भरी, एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राखी सावंत को अतरंगी कपड़े पहनना पड़ा भरी, एक्ट्रेस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राखी सावंत नई दिल्ली, राखी सावंत आए दिन किसी न किसी बयानबाज़ी के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इसी कड़ी में, इस बार भी एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक के कारण कानूनी मुश्किल में फंसती नज़र आ रही हैं. कानूनी मुश्किल में फंसी राखी बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत […]

Rakhi Sawant
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2022 17:50:34 IST

राखी सावंत

नई दिल्ली, राखी सावंत आए दिन किसी न किसी बयानबाज़ी के कारण सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. इसी कड़ी में, इस बार भी एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक के कारण कानूनी मुश्किल में फंसती नज़र आ रही हैं.

कानूनी मुश्किल में फंसी राखी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने दिलचस्प अंदाज से फैंस के चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक के कारण कानूनी मुश्किलों में फंसती दिखाई दे रही है।

अतरंगी ड्रेस पहनना पड़ा भारी

ड्रामा क्वीन राखी के खिलाफ रांची में एसटी-एससी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ऑफिसियल इंस्टग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसके कारण एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. इस अंतरगी ड्रेस को एक्ट्रेस ने ‘ट्राइबल आउटफिट’ बताया था.

राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वीडियो में राखी को कहते सुन सकते है कि, ‘हाय गाइज, आप मेरा ये लुक देख रहे हैं आज. पूरा ट्राइबल लुक….पूरा आदिवासी जिसको हम कहते हैं’. इस वीडियो के वजह से अब झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

एक्ट्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए

केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की का कहना है कि राखी सावंत को आदिवासी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. अगर, वह माफी नहीं मांगती, तो वहां (आदिवासी समाज) के लोग उनका विरोध करते रहेंगे. एक्ट्रेस ने आदिवासी महिलाओं की बहु बेटियों की भावना को ठेस पहुंचाई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत पर आरोप लगा है कि एक्ट्रेस ने आदिवासी समाज का मजाक उड़ाया है और उनका अपमान भी किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फैंस भी इस पर लगातार कमेंट कर रिएक्शन दिए जा रहे है।

यह भी पढ़ें :

डोरंडा कोषागार मामला: झारखंड हाईकोर्ट से लालू यादव को मिली जमानत

सीएम योगी ने मॉरिशस के पीएम के साथ की बैठक, निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर की चर्चा