Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakhi Sawant: पर्सनल वीडियो लीक मामले में राखी सावंत को मिली गिरफ्तारी से अंतिम राहत

Rakhi Sawant: पर्सनल वीडियो लीक मामले में राखी सावंत को मिली गिरफ्तारी से अंतिम राहत

नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत(Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में अक्सर बनी ही रहतीं हैं। फिुलबाल राखी सावंत को आदिल दुर्रानी की ओर से दायर मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम मिल गई है। जानकारी के मुताबिक मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को राखी सावंत को पर्सनल […]

Rakhi Sawant: Rakhi Sawant gets interim relief from arrest in personal video leak case.
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2023 22:05:58 IST

नई दिल्ली: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत(Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में अक्सर बनी ही रहतीं हैं। फिुलबाल राखी सावंत को आदिल दुर्रानी की ओर से दायर मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम मिल गई है। जानकारी के मुताबिक मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को राखी सावंत को पर्सनल वीडियो लीक मामले में 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम दी है।

आदिल ने लगाए राखी पर गंभीर आरोप

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राखी(Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में है। वहीं राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए तो आदिल ने भी राखी पर आरोप लगाए हैं। आदिल का कहा कि राखी ने कथित तौर पर उनके निजी वीडियो मीडिया को दिखाए है। वहीं राखी सावंत के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने ये जानकारी दी है।

आदिल पर लगाया हिंसा का आरोप

दरअसल राखी और आदिल का विवाद लंबे टाइम से कोर्ट में चल रहा है। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले राखी ने कहा था कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की। इसी के चलते उन्होंने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। राखी के इन आरोपों के बाद आदिल को जेल भी जाना पड़ा।

राखी को मिली गिरफ्तारी से अंतरिम राहत

गौरतलब है कि जब आदिल जेल से बाहर आए तो उन्होंने भी राखी पर कई आरोप लगाए। उस दौरान आदिल ने कहा था कि राखी सावंत ने उनका शोषण किया है और उनके न्यूड वीडियो भी बनाए हैं। आगे उन्होंने बताया था कि राखी ने उन्हें ड्रग्स भी दिया है और वो अपनी मां के कैंसर के नाम पर हर किसी को बेवकूफ बनाती है। बता दें आदिल द्वारा लगाए गए आरोपों में अब राखी को 7 दिसंबर तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत मिल गई है।

 

यह भी पढ़े: Katrina Kaif and Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को लताड़ा, जानें क्या कहा?