Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बुर्के में नजर आई राखी सावंत, कर रही है अजीब हरकतें

बुर्के में नजर आई राखी सावंत, कर रही है अजीब हरकतें

मुंबई: राखी सावंत की मां का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। 29 जनवरी को मां जया सावंत ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। अपनी माँ के निधन के बाद राखी खुद को संभाल नहीं पा रही है। जया सावंत लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। माँ के निधन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 1, 2023 21:28:10 IST

मुंबई: राखी सावंत की मां का 73 साल की उम्र में निधन हो गया। 29 जनवरी को मां जया सावंत ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली। अपनी माँ के निधन के बाद राखी खुद को संभाल नहीं पा रही है। जया सावंत लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। माँ के निधन के बाद अभिनेत्री पूरी तरह से टूट गई है। वहीं राखी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। माँ के निधन के बाद राखी पूरी तरह से अकेली हो गई थी।

शेयर किया वीडियो

राखी का जो वीडियो सामने आया है इसे अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राखी सावंत रोती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में राखी सावंत बुर्के में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख ऐसा लगता है कि जैसे राखी सावंत बेहद दुखी है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में हमारी अधूरी कहानी बज रहा था। सोशल मीडिया पर राखी सावंत का ये वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ लोग राखी के इस वीडियो को देख उन्हें सांत्वना दे रहे हैं वहीं कुछ लोग राखी को ट्रोल कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

शादी खतरे में हैं

राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में राखी कह रही है कि ‘मेरी शादी खतरे में है। अब मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। हालांकि, उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। राखी सावंत ने कहा, ‘मैं आपको कुछ नहीं बता सकती हूँ, वक्त आने पर सब मालूम पड़ जाएगा। मैं अल्लाह से दुआ करुँगी। मैंने किसी का क्या बिगाड़ा है पहले मेरी मां चली गई। खुदा अब तू मुझे मार क्यों नहीं देता ।’ हालाँकि राखी की शादी टूटने की वजह सामने नहीं आई हैं।

तीन साल से कैंसर से लड़ रही थी जया सावंत

राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से लड़ाई लड़ रही थी। लंबे समय से उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी तबियत ख़राब होती रही। कैंसरी, किडनी और फेफड़ों तक फैलने के कारण उनकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो गई थी। राखी सावंत की मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था, जिसकी वजह से हालत और भी ज्यादा क्रिटिकल हो गई थी।राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी, जिसके बाद वह किसी को पहचान तक नहीं पा रही थी। आपको बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने राखी सावंत की मदद की थी।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार