Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • राखी सावंत का छलका दर्द, कहा- सुसाइड करना चाहती थी

राखी सावंत का छलका दर्द, कहा- सुसाइड करना चाहती थी

राखी सावंत नई दिल्ली : ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो अपने बातों से और एक्ट से सबको हसांती रहती है भला, उनके अंदर भी कोई दर्द छिपा होगा। ये बात किसने सोची होगी। राखी ने कहा- मैं डिप्रेशन में थी. वे किसी से बात नहीं करती थी. एक समय ऐसा भी आया जब मैं सुसाइड […]

Rakhi Sawant
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2022 10:42:43 IST

राखी सावंत

नई दिल्ली : ड्रामा क्वीन राखी सावंत जो अपने बातों से और एक्ट से सबको हसांती रहती है भला, उनके अंदर भी कोई दर्द छिपा होगा। ये बात किसने सोची होगी। राखी ने कहा- मैं डिप्रेशन में थी. वे किसी से बात नहीं करती थी. एक समय ऐसा भी आया जब मैं सुसाइड करने के लिए भी सोची थी. ये बयान सुनकर तो वाकई हैरान कर देने वाला है।

यकीन कर पाना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. आदिल खान दुर्रानी संग रिश्ते से पहले राखी लाइफ में काफी प्रॉब्लम्स फेस कर चुकी हैं. एक्स हसबैंड रितेश संग उनकी शादी टूटने के बाद वे बहुत सी मुश्किलों का सामना की है. राखी ने अब एक हैरान करने वाली बात का खुलासा किया है. जिसे सुनने के बाद यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है.

सुसाइड करने का ख्याल मन में आया

राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वे अपने एक्स हसबैंड रितेश को कभी माफ नहीं करेंगी. राखी तलाक के बारे में कही – जो भी रितेश ने उनकी मां के साथ किया उसके बाद वे उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने बताया कि एक समय था कि जब वे बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी. यहाँ तक कि सुसाइड तक करने का ख्याल मन में आ गया था।

डिप्रेशन में चली गई थी

राखी ने बताया कि जब वे बिग बॉस के घर में थीं उस समय रितेश ने उनकी मां को हॉस्पिटल में अकेला छोड़ दिया था.  ना ही उन्होंने मां का ख्याल रखा और ना ही उनके हॉस्पिटल बिल चुकाया था. वे (राखी सावंत) इन सभी चीजों से बहुत दुखी होकर अपने आप को फांसी लगा लेना चाहती थीं और अपने सुसाइड वीडियो में इसका जिम्मेदार रितेश को बताती. वे इतना ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थीं. यहाँ तक कि वे किसी से बात भी नहीं करती थी. राखी का ये खुलासा सचमुच में बहुत ज्यादा चौंकाने वाला है. शुक्र है, उन्होंने ये कदम नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें :

Khatron Ke Khiladi 12: रुबीना दिलैक ने जन्नत को कहा- छोटा पैकेट बड़ा धमाका, बिना पलक झपकाएं स्टंट करती है

युवाओं को कर देगी बर्बाद अग्निपथ योजनाः राज्यपाल सत्यपाल मलिक