Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakul-Jackky Wedding: 1 नहीं बल्कि 5 डिजाइनर मिलकर बनाएंगे रकुल-जैकी के वेडिंग आउटफिट, लिस्ट में शामिल नहीं मनीष मल्होत्रा

Rakul-Jackky Wedding: 1 नहीं बल्कि 5 डिजाइनर मिलकर बनाएंगे रकुल-जैकी के वेडिंग आउटफिट, लिस्ट में शामिल नहीं मनीष मल्होत्रा

नई दिल्लीः बॉलीवुड में जल्द ही फिर से शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस महीने प्यार के सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी 21 फरवरी को होगी और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू होंगे। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड […]

Rakul-Jackky Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2024 13:43:10 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड में जल्द ही फिर से शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस महीने प्यार के सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी 21 फरवरी को होगी और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से शुरू होंगे। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह साउथ गोवा के आईटीसी ग्रैंड होटल में एक बड़ी और भव्य शादी की योजना बना रहे हैं। रकुल और जैकी दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं. कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. उनकी शादी की तारीख और स्थान के बारे में विवरण पहले ही घोषित किया जा चुका है। हाल ही में उनकी वेडिंग ड्रेस की डीटेल्स सामने आईं। बताया जा रहा है कि एक नहीं, बल्कि पांच डिजाइनर शादी की पोशाक पर काम करेंगे।

ये डिजाइनर बनाएंगे रकुल-जैकी के शादी आउटफिट

बीते दिनों रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को हाल ही में डिजाइनर तरुण तहलानी के स्टूडियो के बाहर देखा गया था, जिसके बाद ये खबर सामने आई थी कि उनकी शादी के खूबसूरत आउटफिट बनाने की जिम्मेदारी डिजाइनर ने अपने कंधों पर ली है। वहीं, अब एक रिपोर्ट् के अनुसार, इस कपल के वेडिंग आउटफिट एक नहीं, बल्कि पांच अलग-अलग डिजाइनर मिलकर तैयार करेंगे।

डिजाइनर तरुण तहलानी के अलावा शांतनु एंड निखिल, फाल्गुनी शेन पिकॉक, कुणाल रावल और अर्पिता मेहता उनके वेडिंग आउटफिट पर कार्य कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में ऐसा दावा भी किया गया है कि उनके वेडिंग आउटफिट को इंटरनेशनल डिजाइनर भी डिजाइन कर सकते हैं।

19 फरवरी से शुरू होंगे वेडिंग फंक्शन

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के वेडिंग फंक्शन 19 फरवरी से आरभं होंगे। 19 और 20 को जहां उनका मेहंदी-हल्दी और संगीत का कार्यक्रम होगा, तो वहीं 21 तारीख को ये कपल विवाह के बंधन में बंध जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि रकुल और जैकी ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है। उनकी शादी में केवल परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शिरकत करेंगे। शादी के बाद वह मुंबई में अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: अक्षय कुमार पहुंचे अबू धाबी के मंदिर के उद्घाटन समारोह में