Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakul-Jackky Wedding: एक नहीं बल्कि दो रीती रिवाज से शादी करेंगे रकुल और जैकी, देखें फुल डिटेल

Rakul-Jackky Wedding: एक नहीं बल्कि दो रीती रिवाज से शादी करेंगे रकुल और जैकी, देखें फुल डिटेल

नई दिल्लीः रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल नेटवर्क पर छाए हुए हैं. रकुल और जैकी की शादी में मेहमान पहुंच चुके हैं। शादी में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्यों के अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी गोवा पहुंच […]

Rakul-Jackky Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2024 12:25:21 IST

नई दिल्लीः रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इस कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल नेटवर्क पर छाए हुए हैं. रकुल और जैकी की शादी में मेहमान पहुंच चुके हैं। शादी में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्यों के अलावा कई बॉलीवुड सितारे भी गोवा पहुंच गए हैं। अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रकुल और जैकी दो ट्रेडिशन से शादी करेंगे।

बता दें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में परिवार के अलावा बी-टाउन की मशहूर हस्तियां भी शामिल होती दिखाई देंगी। लव मैरिज निभाने वाला यह जोड़ा दो रीति-रिवाजों से शादी करेगा। दुल्हन की चूड़ा सेरेमनी आज यानी 21 फरवरी की सुबह होगी. सारी तैयारियां पूरी होने के बाद दोपहर 3:30 बजे के बाद यह जोड़ा सात फेरे लेगा।

दो रीति-रिवाज से शादी करेंगे रकुल और जैकी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी के लिए चुनी भारत की ये खास जगह,  जानें कब और कहां लेंगे सात फेरे? - Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani  will

रकुल और जैकी

एक खबर के मुताबिक, दोनों पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे। रकुल पंजाबी हैं. ऐसे मामलों में, उनकी शादी “आनंद कारज” (पंजाबी रीति-रिवाज) के अनुसार की जाएगी। वहीं, जैकी सिंधी परिवार से आते हैं, इसलिए पंजाबी शादी के अलावा यह जोड़ा सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी करेगा। इसका मतलब यह है कि दुल्हन तीन फेरे पूरे करती है और दूल्हा बाकी फेरे पूरे करता है। हर दौर का एक अलग मतलब होता है. समारोह के बाद जोड़ा मेहमानों के लिए एक आफ्टर पार्टी का आयोजन करेंगे।

कड़े नियमों के बीच पूरा होगा विवाह

रकुल और जैकी अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं। वह खुद एक्सक्लूसिव तस्वीरें शेयर करेंगे। इसलिए, मेहमानों को फ़ोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। उनके फोन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कलेक्ट हो जाएंगे।