Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Game Changer के लिए राम चरण ने दिखाया अपना दम, सामने आया BTS वीडियो

Game Changer के लिए राम चरण ने दिखाया अपना दम, सामने आया BTS वीडियो

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ का जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है. वहीं इससे पहले फिल्म का दूसरा गाना ‘दम तू दिखाजा’ लॉन्च किया गया है। इस गाने में राम चरण के एनर्जी अगल ही नज़र आ रही है. फिल्म के […]

Ram Charan Dam Tu Dikhaja
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 19:33:49 IST

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ का जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है. वहीं इससे पहले फिल्म का दूसरा गाना ‘दम तू दिखाजा’ लॉन्च किया गया है। इस गाने में राम चरण के एनर्जी अगल ही नज़र आ रही है. फिल्म के पहले गाने ‘जारागंडी’ की सफलता के बाद, अब ‘दम तू दिखाजा’ ने भी दर्शकों के बीच धूम मचा दी है।

अनोखे तरीके से फिल्माया गया

बता दें, इस गाने को नकाश अजीज ने गाया है और राम चरण इस गाने में आसमानी रंग की शर्ट और लाइट ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं इसे मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। खास बात यह है कि इस गाने को जिस तरह फिल्माया गया है वो बेहद ही अनोखा तरीका है. इस गाने में न बस गाने का आउटपुट दिखाया गया है. बल्कि इसमें कुछ ऐसे बिहाइंड द सीन वीडियो भी दिखाए गए है, जिससे पता चलता है कि इस गाने को बनाने में कितनी मेहनत की गई है.

भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश

‘गेम चेंजर’ की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है, जिसमें राम चरण एक आईएएस अधिकारी के रूप में चुना गया है. इसमें राम चरण भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास करते नजर आएंगे। यह फिल्म 2021 से बन रही है और राम चरण ने आरआरआर की शूटिंग के बाद से इसी फिल्म को लेकर काम कर रहे है. इस कारण फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है और दर्शकों को इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है.

यह भी पढ़ें: Tripti Dimri आएंगी बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के संग नज़र, जानें क्या होगा किरदार