Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर पर राम गोपाल वर्मा का तंज- ‘नहीं जानते हिट फिल्में बनाना’

आमिर पर राम गोपाल वर्मा का तंज- ‘नहीं जानते हिट फिल्में बनाना’

नई दिल्ली : आमिर खान अब अपनी लाल सिंह चड्ढा की वजह से चारो ओर से घिर गए हैं. उनकी फिल्म का इतना बुरा हाल होगा ये किसी ने सोचा तक नहीं था. इस फिल्म ने 180 करोड़ के बजट के साथ 20 दिनों में 60 करोड़ की कमाई की है. इसी कड़ी में अब […]

Ram gopal verma on laal singh chaddha amir khan
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2022 18:42:47 IST

नई दिल्ली : आमिर खान अब अपनी लाल सिंह चड्ढा की वजह से चारो ओर से घिर गए हैं. उनकी फिल्म का इतना बुरा हाल होगा ये किसी ने सोचा तक नहीं था. इस फिल्म ने 180 करोड़ के बजट के साथ 20 दिनों में 60 करोड़ की कमाई की है. इसी कड़ी में अब उनपर बॉलीवुड के तथाकथित क्रिटिक और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने बात की है. उन्होंने आमिर खान की फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है.

 

क्या बोले राम गोपाल वर्मा?

 

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर ऐसा लफ्ज रहा था की फिल्म बॉलीवुड के डूबते करियर में कोई क्रांति लाने वाली है. लेकिन बॉयकॉट का असर कहें या कमजोर फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी इस साल कई फिल्मों की तरह डूब गई. जहां फिल्म की कमाई से लेकर रिव्यु ने सभी को चौंका दिया. फिल्म पर हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने बात की है. फिल्मों के फ्लॉप ट्रेंड के बारे में वह कहते हैं कि इस समय सबसे ज़्यादा फिल्में क्रिटिक ही देख रहे हैं. इसलिए ये पता कर पाना बेहद मुश्किल हो गया है कि ऑडियंस के लिए क्या दिखाएं जो अपीलिंग होगा.

आमिर पर किया तंज

राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान की फिल्म को लेकर बात की और आगे कहा, ‘बॉक्स ऑफिस के मौजूदा हालत को देखिए, किसने सोचा था कि आमिर खान की फिल्म का इतना बुरा हाल होगा? अगर आमिर खान को नहीं पता कि हिट फिल्म कैसे बनानी है, तो बाकी लोगों का क्या होगा?’ रामू ने आगे कहा कि ‘इस समय जनता या कहो दर्शकों का टेस्ट बदल गया है.’