Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रामानंद सागर की Ramayana के राम-सीता फिर दिखेंगे साथ, इस शो में होगा रावण वध

रामानंद सागर की Ramayana के राम-सीता फिर दिखेंगे साथ, इस शो में होगा रावण वध

नई दिल्ली : रामानंद सागर की रामायण का आज तक कोई तोड़ नहीं आ पाया है. भले ही कितनी ही रामायण हाई बजट के साथ आईं आज तक इस रामायण के मुकाबले सभी फीकी नज़र आती हैं. किरदारों से लेकर गीतों तक रामानंद सागर ने अपनी रामायण से इतिहास रच दिया है जिसे कई दशकों […]

Arun govil and Deepika in Jhalak dikhla ja
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2022 15:02:43 IST

नई दिल्ली : रामानंद सागर की रामायण का आज तक कोई तोड़ नहीं आ पाया है. भले ही कितनी ही रामायण हाई बजट के साथ आईं आज तक इस रामायण के मुकाबले सभी फीकी नज़र आती हैं. किरदारों से लेकर गीतों तक रामानंद सागर ने अपनी रामायण से इतिहास रच दिया है जिसे कई दशकों तक नहीं भुलाया जा सकता है.

इस शो में नज़र आएंगे

इतने दशक बाद भी रामानंद सागर की रामायण में राम और सीता की भूमिका में दिखाई देने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. लोग दोनों को साथ देखने के लिए तरसते हैं. उन्हीं लोगों के लिए अब एक अच्छी खबर है. आप अब अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की जोड़ी को एक साथ छोटे पर्दे पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं किस शो में फिर दिखाई देगी राम और सीता की जोड़ी. दरअसल जल्द ही अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक साथ टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के मंच पर दिखाई देने वाले हैं.

होगा रावण वध

इस वीकेंड दोनों की जोड़ी शो में बतौर गेस्ट दिखाई देने वाली है. जहां शो के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इस प्रोमो में अरुण और दीपिका को फिर रामायण को रिक्रिएट करते देखा जा सकता है. जहां वह शो में रावण का वध भी करते दिखाई देंगे. दोनों कलाकारों को शो के प्रोमो में देख कर दर्शकों के बीच उत्साह अधिक है. अब देखना ये है कि अरुण और दीपिका की ये जोड़ी शो में क्या-क्या कमाल करती है. शो का ये प्रोमो काफी दमदार है. जिसमें निया शर्मा माँ काली के रूप में दमदार परफॉरमेंस देती नज़र आ रही हैं. अब शो के इस एपिसोड का इंतज़ार है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव