Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आपस में भिड़ेंगे रणबीर और आलिया, पति और पत्नी में से किसकी होगी जीत?

आपस में भिड़ेंगे रणबीर और आलिया, पति और पत्नी में से किसकी होगी जीत?

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। पहली बार रणबीर और आलिया बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों के जीवन में बहार आ गई थी। लंबे समय से रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ऑन […]

Ranbir and alia
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2022 18:36:45 IST

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। पहली बार रणबीर और आलिया बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हिंदी सिनेमा के दर्शकों के जीवन में बहार आ गई थी। लंबे समय से रियल लाइफ कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को ऑन स्क्रीन देखने का सपना भी इस फिल्म से पूरा होने जा रहा है। जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने ही इतना तहलका मचा दिया है। अब दूसरी ओर खबर आ रही है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फ़िल्में आपस में टकराने वाली हैं। जी हां आलिया और रणबीर की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार भिड़ंत होने वाली है।

एक ही दिन होगी फिल्म रिलीज

रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आने वाले हैं। लेकिन दूसरी ओर खबर आ रही है कि दोनों की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार भिड़ंत होने वाली है। ख़बरों की मानें तो लव रंजन के निर्देशन में बन रही हैं रणबीर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक ड्रामा अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव होने वाले हैं और वो इस अनटाइटल्ड फिल्म को 10 फरवीर, 2023 को रिलीज करने के बारें में विचार कर रहे हैं।

जबकि करण जौहर के निर्देशन में बनी फैमिली ड्रामा फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म अगर 10 फरवरी सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो आलिया भट्ट बॉक्स ऑफिस पर अपने पति रणबीर कपूर को टक्कर देती नजर आएंगी।

किसकी होगी जीत?

ख़बरों के मुताबिक – रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक फैमिली ड्रामा मूवी है। जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा धर्मेंद और शबाना आज़मी उनके माता-पिता का रोल निभाएंगे। इस फिल्म से करण जौहर निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से कौन किसको मात देगा।

 

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टॉप 3 में शामिल हुआ भारत, पाकिस्तान को पछाड़ा

तेज गेंदबाज ने कोहली को किया गलत साबित, ओवल में आया बुमराह नाम का तूफान