Inkhabar

एक ही दिन रिलीज़ होगी आलिया और रणबीर की फिल्म

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल है। दोनों किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अपने करियर में रणबीर और आलिया ने कई दमदार फ़िल्में दी है। हाल ही में पेरेंट्स बने रणबीर और आलिया अब अपनी फिल्मों को लेकर काफी एक्टिव बने नजर आ रहे हैं। अब मजेदार […]

RANBIR AND ALIA
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2023 19:52:50 IST

मुंबई: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेमस कपल है। दोनों किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। अपने करियर में रणबीर और आलिया ने कई दमदार फ़िल्में दी है। हाल ही में पेरेंट्स बने रणबीर और आलिया अब अपनी फिल्मों को लेकर काफी एक्टिव बने नजर आ रहे हैं। अब मजेदार बात ये है कि साल 2023 में पति-पत्नी की फिल्म एक साथ क्लैश करेगी। यानी रणबीर और आलिया की फिल्म एक ही दिन रिलीज़ होगी।

आलिया की फिल्म

बता दें कि आलिया भट्ट ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। इस फिल्म का हिस्सा गैल गैडोट, जेमी डॉर्नन जैसे और कई स्टार्स हैं। आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में फिल्म की शूटिंग की थी। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तब से फैंस आलिया की हॉलीवुड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में, ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने अपने हॉलीवुड डेब्यू की रिलीज की तारीख का ऐलान किया है। इसके मुताबिक फिल्म को 11 अगस्त 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

एनिमल कब होगी रिलीज़

इस फिल्म को डायरेक्शन ‘कबीर सिंह’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। साथ ही उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी को लिखा है। ये मूवी 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स इसे हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं।

रॉकी और रानी में नजर आएंगी आलिया

आलिया ने सोशल मीडिया पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट का ऐलान किया था। करण जौहर ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकांउट पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था -“सात साल के बाद, अब समय है अपने पहले घर में लौटने का, मेरा पहला घर है सिनेमा। मैंने हमेशा से ही अपने फिल्म के सेट पर काफी बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। इस फिल्म की कहानी हमारी फैमिली ट्रेडिशन की गहरी जड़ों को दिखाएगी और इसका म्यूजिक लोगों के दिल में ख़ास जगह बनाएगा। मुझे इसे फिल्म से बेहद उम्मीद है। मुझे इसके लिए बेहद ख़ुशी और एक्साइटमेंट हो रही है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 अप्रैल 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रणवीर कपूर का वर्कफ्रंट

इससे पहले रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो शिवा का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स किया था। ‘एनिमल’ के अलावा रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्टर लव रंजन हैं। ये फिल्म अगले साल 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव