Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट की बहनों को Ranbir Kapoor ने जूता चुराई में दिए थे 11 करोड़? कपिल शर्मा के शो पर एक्टर ने किया खुलासा

आलिया भट्ट की बहनों को Ranbir Kapoor ने जूता चुराई में दिए थे 11 करोड़? कपिल शर्मा के शो पर एक्टर ने किया खुलासा

मुंबई: हंसी का फुहारे के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो , शनिवार 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीम हो चुका है. शो के फर्स्ट एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए. इस दौरान सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और कृष्णा […]

आलिया भट्ट की बहनों को Ranbir Kapoor ने जूता चुराई में दिए थे 11 करोड़? कपिल शर्मा के शो पर एक्टर ने किया खुलासा
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 16:34:38 IST

मुंबई: हंसी का फुहारे के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो , शनिवार 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीम हो चुका है. शो के फर्स्ट एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए. इस दौरान सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने फैंस को हंसा हंसाकर लोट-पोट कर दिया. रणबीर, रिद्धिमा और नीतू ने इस दौरान अपनी फैमली से जुड़े कई राज भी खोले. शो में रणबीर कपूर ने अपनी शादी से जुड़ा किस्सा बताया. रणबीर ने बताया कि उन्होंने आलिया की बहनों को जूता चुराई की रश्म में कितना नेग दिया था.

रणबीर ने जूता चुराई में दिए ग्यारह करोड़

रणबीर ने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में आलिया के साथ सात फेरे लिए थे. उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि रणबीर ने आलिया की बहनों यानी अपनी सालियों को जूता चुराई रस्म के लिए 11 करोड़ रुपये दिए. अब हाल ही में कपिल ने रणबीर से सवाल किया कि क्या जूता चुराई में आपने 11-12 करोड़ दिए थे. रणबीर ने कहा ‘नही यह सच नही है.’ फिर नीतू सिंह ने कहा कि उन्होंने रणबीर की सालियों को कुछ कैश दिये थे.

कपिल से गिन्नी की बहन ने 11 लाख मांगे

लाफ्टर किंग कपिल शर्मा ने अपनी शादी का किस्सा सुनाया और बताया कि मेरी सालियों ने जूते चुराई के मुझसे 11 लाख मांगे थे . तब कपिल ने अपनी सालियों से कहा कि तुम जूते और अपनी बहन दोनों को रख लो. कपिल ने कहा कि मैं जानता था कि गिन्नी मुझसे बहुत प्यार करती है. इसलिए वह खुद-ब-खुद पास आ जाएगी और जहां तक जूतों की बात है, वो नए खरीद लेगें.