Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranbir Kapoor on ‘Sharma Ji Namkeen’ : पिता के निधन पर, रणबीर ने ऐसे किया था उनकी फिल्म को पूरा करने का प्रयास

Ranbir Kapoor on ‘Sharma Ji Namkeen’ : पिता के निधन पर, रणबीर ने ऐसे किया था उनकी फिल्म को पूरा करने का प्रयास

Ranbir Kapoor on ‘Sharma Ji Namkeen’  नई दिल्ली, Ranbir Kapoor on ‘Sharma Ji Namkeen’  दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा जिस आखरी फिल्म में अभिनय किया गया था उसका ट्रेलर अब सामने आ चुका है. एक्सेल एंटेरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ के ट्रेलर पर अब ऋषि कपूर के बेटे रणबीर की भी […]

Ranbir Kapoor on 'Sharma Ji Namkeen' :
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2022 18:38:00 IST

Ranbir Kapoor on ‘Sharma Ji Namkeen’ 

नई दिल्ली, Ranbir Kapoor on ‘Sharma Ji Namkeen’  दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा जिस आखरी फिल्म में अभिनय किया गया था उसका ट्रेलर अब सामने आ चुका है. एक्सेल एंटेरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ के ट्रेलर पर अब ऋषि कपूर के बेटे रणबीर की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है.

साझा किया भावुक वीडियो

रणबीर कपूर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर के लिए एक इमोशनल वीडियो साझा किया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी ऋषि कपूर अपनी फिल्म शर्मा जी नमकीन को पूरा करना चाहते थे. वीडियो में उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ यादें भी साझा की है. वह बोलते नज़र आये, ‘आपने देखा होगा की शो चलते रहना चाहिए लेकिन मैंने अपने पापा को ज़िन्दगी जीते हुए देखा है. उनकी आखरी फिल्म हमेशा मेरी प्यारी यादों में रहेगी.’ अभिनेता ने आगे पिता की इस फिल्म पर प्यार बरसाने का आग्रह किया. वीडियो में वह काफी भावुक होते नज़र आ रहे हैं.

निधन के बाद इन विकल्पों पर किया गया विचार

फिल्म की शूटिंग के दौरान ही साल 2020 में अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो चूका था. इस दौरान उनकी इस फिल्म को पूरा करने के लिए निर्माता और ऋषि कपूर के परिवार द्वारा अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही थी. रणवीर अपनी इस वीडियो में उन विकल्पों का ज़िक्र करते भी नज़र आ रहे हैं. उन्होंने बताया, टीम ने VFX को आजमाने के बारे में सोचा, उन्होंने प्रोस्थेटिक्स पहन कर इस भूमिका को पूरा करने की बात भी रखी. लेकिन अंत में परेश रावल द्वारा ने आगे कदम रखा और उनकी मदद की.

परिवार पर आधारित है कहानी

प्यार और मसाला के मिश्रण पर बनी इस फिल्म में एक सेवानिवृत्त विधुर व्यक्ति की कहानी को दिखाया गया है. अकेलापन दूर करने के लिए और खुद को व्यस्त रखने के लिए वो व्यक्ति छोटे – मोटे काम करता रहता है. एक दिन वह महिलाओं के किट्टी ग्रुप में शामिल हो जाता है जिसके बाद उसके जिंदगी में नया मोड़ आना शुरू हो जाता है और वो खाना पकाने का जुनूनी हो जाता है.

एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है फिल्म

बता दे की ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को हितेश भाटिया ने निर्देशित किया है. मैकगुफिन पिक्चर्स के अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना