Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन: फिल्म ‘एनिमल’ के लिए रणबीर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

मनोरंजन: फिल्म ‘एनिमल’ के लिए रणबीर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। तो वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बनकर तैयार है। इन फिल्मों के अलावा रणबीर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘ एनिमल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म से जुड़ी […]

film animal
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2022 16:07:35 IST

मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। तो वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र भी बनकर तैयार है। इन फिल्मों के अलावा रणबीर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘ एनिमल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आयी है । खबरों के मुताबिक, फिल्म के लिए रणबीर कपूर फर्स्ट चॉइस नहीं थे।

‘एनिमल’ में नजर आएंगे रणबीर

ख़बरों के अनुसार, एक्टर रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं, लेकिन रणबीर इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। इतना ही नहीं फिल्म में पहले साउथ के सुपरस्टार को कास्ट करने की बात चल रही थी और मेकर्स ने उन्हें अप्रोच भी किया था। साउथ के सुपरस्टार के मना करने के बाद ये फिल्म रणबीर को मिली।

कोन था फर्स्ट चॉइस

फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं और इसमें रणबीर के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुईं।

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्टर के लिए पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया गया था। एक्टर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से रिजेक्ट कर दिया। बस फिर मेकर्स ने फिल्म के लिए रणबीर कपूर को फाइनल किया।

इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्‌ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें