Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पत्नी आलिया के घर में तस्वीरें खींचने पर एक्शन लेंगे रणबीर, कहा-ये निजता का उल्लंघन

पत्नी आलिया के घर में तस्वीरें खींचने पर एक्शन लेंगे रणबीर, कहा-ये निजता का उल्लंघन

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह खूब जोर-शोर से इस फिल्म को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही वह इन दिनों अपने परिवार और बेटी के बारे में भी काफी बातें करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर […]

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2023 14:13:43 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह खूब जोर-शोर से इस फिल्म को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही वह इन दिनों अपने परिवार और बेटी के बारे में भी काफी बातें करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने पिछले दिनों पत्नी आलिया भट्ट के साथ हुई फोटो लीक मामले में सामने आकर बात की है। जिसमे अभिनेता का कहना है कि वह इस मामले पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट के घर के भीतर की तस्वीरें लेने पर उन्होंने पैपराजी को जमकर फटकार लगाई थी।

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt

दरअसल हाल ही में जब आलिया अपने लिविंग रूम में बैठी थीं, तब कुछ लोगों ने सामने वाली बिल्डिंग से उनके बेडरूम की फोटोज खींच कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थीं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पैपराजी को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की फिल्म प्रमोशन के दौरान हुई बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा है कि वह इस पूरे मामले पर लीगल एक्शन की तैयारी में कर रहे है।

इस मामले पर रणबीर लेंगे सख्त एक्शन

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt

दरअसल एक इंटरव्यू के चलते एक्टर रणबीर कपूर ने कहा है, ‘यह बेहद ही घटिया हरकत थी और यह किसी की निजता का हनन करना है। आप किसी के घर में घुसकर इस तरह से तस्वीरें नहीं क्लिक कर सकते हैं। साथ ही एक्टर ने कहा कि मेरे घर के किसी के साथ भी अंदर कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है और यह बहुत गलत था। हम इस पूरे मामले पर पूरी कानूनी तरीकों से एक्शन लेने की तैयारी कर रहे है’।

 

BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी