Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘शमशेरा’ के पोस्टर लीक होने पर डायरेक्टर ने दिया अपना रिएक्शन

‘शमशेरा’ के पोस्टर लीक होने पर डायरेक्टर ने दिया अपना रिएक्शन

मुंबई : रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के पोस्टर लीक होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने अपना रिएक्शन दिया है। एक इंटरव्यू में करण ने कहा, वह बहुत खुश हैं कि रणबीर के फैंस को उनका यह लुक और पोस्टर पसंद आया है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि ‘शमशेरा’ की टीम अगले सप्ताह […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2022 22:39:07 IST

मुंबई : रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के पोस्टर लीक होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने अपना रिएक्शन दिया है। एक इंटरव्यू में करण ने कहा, वह बहुत खुश हैं कि रणबीर के फैंस को उनका यह लुक और पोस्टर पसंद आया है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि ‘शमशेरा’ की टीम अगले सप्ताह से फिल्म प्रमोशन के कैंपेन शुरू करने के बारे में सोच रहें हैं।

 

डायरेक्टर ने जाहिर की खुशी

करण ‘शमशेरा’ के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “हम अपनी लाइफ प्लान करते रहते हैं, जिससे कि हमें सही समय पर चीजें मिल सकें। लेकिन उस प्लानिंग में हम यह भूल जाते हैं कि यूनिवर्स हमेशा समय पर चीजें देता है। ये पोस्ट लीक होना उसका सही उदाहरण है। मैं बहुत खुश हूं कि रणबीर कपूर के फैंस को पोस्टर और उनका लुक अच्छा लगा।

 

कब शुरू होगा कैंपेन ?

डायरेक्टर ने आगे कहा, “हम अपने कैंपेन की शुरुआत अगले हफ्ते से कर सकते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फैंस के लिए इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है। मैं उन्हें इसके लिए दोषी नहीं मानता, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए लंबे वक्त से वेट किया है। रणबीर 4 साल बाद सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। इसलिए फैंस के लिए अपनी एक्साइटमेंट रोक पाना कठिन हो गया है। मैं पोस्टर को मिले रिएक्शंस से बेहद एक्साइटिड हूँ।

 

कब होगी फिल्म रिलीज होगी ?

फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो गुलामी करता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बनता हैं । वो अपने ट्राइब की आजादी और हक के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।

 

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्‌ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।

 

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?