Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rani Chatterjee Fat To Fit : रानी चटर्जी का दिखा ट्रांसफॉर्म लुक, और भी फिट हुई भोजपुरिया हेरोइन

Rani Chatterjee Fat To Fit : रानी चटर्जी का दिखा ट्रांसफॉर्म लुक, और भी फिट हुई भोजपुरिया हेरोइन

Rani Chatterjee Fat To Fit  नई दिल्ली, Rani Chatterjee Fat To Fit  भोजपुरी इंडस्ट्री की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी अब आने वाले समय में और भी खास अंदाज में दिखेंगी. उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्म लुक शेयर किया है जिसे देख कर फैन्स के लिये उनकी दीवानगी और भी बढ़ती नज़र आ रही है. Fat […]

Rani Chatterjee Fat To Fit
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2022 16:13:52 IST

Rani Chatterjee Fat To Fit 

नई दिल्ली, Rani Chatterjee Fat To Fit  भोजपुरी इंडस्ट्री की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी अब आने वाले समय में और भी खास अंदाज में दिखेंगी. उन्होंने अपना ट्रांसफॉर्म लुक शेयर किया है जिसे देख कर फैन्स के लिये उनकी दीवानगी और भी बढ़ती नज़र आ रही है.

Fat To Fit बनी रानी

भोजपुरी अभिनेत्री रानी अपने लुक्स को लेकर काफी बदलाव करती ही रहती हैं. ऐसे में उन्होंने एक बार फिर अपना ट्रांसफॉर्म लुक दिखा कर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी इस अदा पर लिखा है की कुछ बदलाव अच्छे होते हैं.

जिम लुक करती रहती हैं शेयर

रानी को अक्सर ही जिम में देखा जाता है. जहां अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपना जिम लुक शेयर करती रहती है.

लाखों की इंस्पिरेशन हैं रानी

रानी अब इंटरनेट पर लाखों लोगों की इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. उनकी हर एक पोस्ट पर वह किसी न किसी तरीक़े से लोगों को जागरूक करती रहती हैं. रानी अपनी कसरत की वीडिओज़ भी साझा करती रहती हैं जिन्हें देख वाकई लगता है कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन है.

Corona Update India: देश में कोरोना के 83,976 नए मामले 895 मौत

Cauvery Calling Movement कावेरी कॉलिंग आंदोलन की सफलता पूरे भारत में फैलनी चाहिए: जूही चावला

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर