Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rani MukerjI:रानी मुखर्जी पर चढ़ा दुर्गा पूजा का रंग , ग्रीन साड़ी में रानी दिखीं बला की खूबसूरत , जमकर किया डांस

Rani MukerjI:रानी मुखर्जी पर चढ़ा दुर्गा पूजा का रंग , ग्रीन साड़ी में रानी दिखीं बला की खूबसूरत , जमकर किया डांस

नई दिल्लीः दुर्गा पूजा पंडाल में रानी मुखर्जी माता रानी की मुर्ति के सामने अन्य महिलाओं के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई के नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा का उत्साह अपने चरम पर है। बी-टाउन के बड़े सितारे पंडाल में […]

रानी मुखर्जी
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2023 13:09:11 IST

नई दिल्लीः दुर्गा पूजा पंडाल में रानी मुखर्जी माता रानी की मुर्ति के सामने अन्य महिलाओं के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुंबई के नॉर्थ बॉम्बे दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा का उत्साह अपने चरम पर है। बी-टाउन के बड़े सितारे पंडाल में हर दिन सज-धजकर मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। अभिनेत्री रानी मुखर्जी हर दिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचकर माता की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को अष्टमी के मौके पर ऑलिव ग्रीन साड़ी में सजधजकर पंडाल में नजर आईं। इस दौरान रानी माता की मूर्ति के सामने जमकर डांस करती भी नजर आयी ।

Rani Mukerji Joined Her Friends And Family At A Durga Puja Pandal In Mumbai  | Durga Puja 2022 : मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल पहुंचीं रानी मुखर्जी, ग्रीन  साड़ी में

ऑलिव ग्रीन साड़ी में दिखीं रानी

रानी मुखर्जी ऑलिव ग्रीन कलर की टिशू सिल्क साड़ी और बिंदी में बला की खूबसूरत लगीं। उनका यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। दुर्गा पूजा पंडाल में रानी माता रानी की मुर्ति के सामने अन्य महिलाओं के साथ जमकर डांस करती हुई भी नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रानी मुखर्जी ने पंडाल में डांस भी किया। इस दौरान अभिनेत्री का डांस देखने लायक था।

रानी मुखर्जी ने किया धुनुची डांस

रानी मुखर्जी ने पंडाल में धुनुची डांस भी किया। इस दौरान अभिनेत्री का बाकई में देखने लायक था। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाने के लिए पहचनी जाने वाली सुमोना चक्रवर्ती का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। सुमोना इस वीडियो में धुनुची डांस करते हुए नजर आ रही हैं। सुमोना जिस अंदाज से डांस कर रही हैं, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सुमोना हाथ में ही नहीं, मुंह में भी धुनुची (धूल होल्डर) लेकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दुर्गा पूजा पंडाल में सुमोना के अलावा कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ और ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी नजर आ रही हैं।

Imran Khan: आमिर खान ने किया खुलसा कहा, भांजे इमरान खान फिल्मों में वापसी को तैयार