Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तीन महीने की हुई रणवीर-दीपिका की लाडली, दादी अंजू ने लुटाया प्यार, डोनेट किए अपने…

तीन महीने की हुई रणवीर-दीपिका की लाडली, दादी अंजू ने लुटाया प्यार, डोनेट किए अपने…

दोनों की शादी 2018 में हुई थी. और अब उन्होंने 8 सितंबर 2024 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. अब दीपिका पादुकोण की बेटी तीन महीने की हो गई है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2024 14:37:05 IST

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लाडली बेटी दुआ के जन्मदिन पर दादी ने खूब प्यार बरसाया है. ये दोनों कपल फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रहते हैं. दोनों की शादी 2018 में हुई थी. और अब उन्होंने 8 सितंबर 2024 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. अब दीपिका पादुकोण की बेटी तीन महीने की हो गई है. इस बर्थडे को यादगार बनाने के लिए दीपिका की सास अंजू भवनानी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. आइए आगे जानते हैं कि दुआ की दादी ने क्या किया है।

दादी ने किया ये काम

इसमें रणवीर सिंह की मां की दो तस्वीरें और एक पोस्ट है. पहली फोटो में वह अपने कटे हुए बालों को हाथों में लिए खड़ी नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में पीछे से उनके छोटे-छोटे बाल नजर आ रहे हैं. अंजू भवनानी ने भी दुआ के लिए एक प्यारी पोस्ट लिखी, “तीसरे महीने की शुभकामनाएं मेरी प्यारी दुआ. मैं आपके विशेष दिन को प्यार से चिह्नित कर रहा हूं. हम खुशी और खूबसूरती के साथ दुआ के आगमन का जश्न मना रहे हैं.’ दुआ के माध्यम से हम देवी की शक्ति और दयालु स्वभाव का एहसास कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरा यह छोटा सा प्रयास उस व्यक्ति की मदद करेगा जो इस समय समस्याओं से जूझ रहा है.

Anju Bhawnani

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट

कुछ समय पहले अंजू भावनानी को दुआ, दीपिका और रणवीर के साथ छुट्टियों पर जाते हुए भी देखा गया था. इसी बीच हाल ही में दीपिका पादुकोण को दिलजीत दोसांझ के एक कॉन्सर्ट में देखा गया था. दुआ के जन्म के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण इस तरह पब्लिकली नजर आईं. इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की.

Also read…

प्रधानमंत्री मोदी से मिला कपूर परिवार, पीएम ने जेह-तैमूर को दिया खास तोहफा