Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Hollywood Film: हॉलीवुड फिल्म के ऑडिशन में पास होने के बाद आखिर रणवीर सिंह ने क्यों नहीं किया काम

Ranveer Singh Hollywood Film: हॉलीवुड फिल्म के ऑडिशन में पास होने के बाद आखिर रणवीर सिंह ने क्यों नहीं किया काम

Ranveer Singh Hollywood Film: फिल्म सिंबा की सफलता के बाद रणवीर अपनी अगली फिल्म गली बॉय की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था और वह उसमें सिलेक्ट हो गए थे ,लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया. उम्मीद जताई जा रही है की रणवीर हॉलीवुड फिल्म में जल्द ही काम कर सकते हैं.

Ranveer Singh Bollywood Film
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2019 17:41:27 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: Ranveer Singh Bollywood Film: फिल्म सिंबा के बाद एक्टर रणवीर सिंह गली बॉय की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन इस बीच रणवीर ने एक खुलासा किया है.  रणवीर सिंह के अनुसार वह हॉलीवुड फिल्मों के ऑडिशन  के लिए सिलेक्ट हो गए थे,लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है की रणवीर हॉलीवुड फिल्म में जल्द ही काम कर सकते हैं.

रणवीर  सिंह हाल ही में  सिंबा में एक्टर सारा अली खान के साथ नजर आए थे इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की. 200 करोड़ से भी ज्यादा इस फिल्म ने सफलता हासिल की. इस सफलता के बाद इस फिल्म की सक्सेस पार्टी भी रखी गई जिसके  वीडियो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिले थे.इस पार्टी में इनकी रणवीर की पत्नी दीपिका पादुोकण भी शामिल हुई थी.

रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण हॉलीवुड फिल्मों में पहले ही काम कर चुकी हैं ऐसे में संभावना जताई जा रही है की रणवीर भी इस साल के आखिरी तक हॉलीवुड फिल्मों में काम कर सकते हैं.  बताते चले की  शादी से पहले इस कपल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.  इसमें रामलीला,पद्मावत जैसी फिल्में शामिल हैं. अभी सभी की निगाहें इन दोनों की अगली फिल्म पर पर है. एक बार  फिर से इन दोनों के फैंस रणवीर-दीपिका को एक साथ देखने की इच्छा भी सोशल मीडिया पर जता रहे हैं. 

Ranveer Singh Gully Boy: एक्टर से रैपर बने रणवीर सिंह, गली बॉय में गाए एक नहीं चार गाने !

Gully Boy Song Apna Time Aayega Review: अभिनय के बाद आवाज के भी बादशाह बने रणवीर सिंह, क्या आपने सुना गली बॉय का अपना टाइम आएगा सॉन्ग

 

 

Tags