बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदियों को छू रहे हैं. रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जिनकी झोली में बैक टू बैक कई बड़ी फिल्में है. साल 2018 के लास्ट में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सिंबा 200 करोड़ से ऊपऱ की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. सिंबा के सक्सेस के बाद रणवीर सिंह बहुत ही जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके मशहूर क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक 83 में नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह फिल्म 83 के लिए इन दिनो जमकर क्रिकेट की प्रेक्टिस कर रहे हैं.
जी हां रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकनिंग फिल्म 83 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म 83 में कपिल देव के किरदार को अच्छे से निभाने के लिए रणवीर सिंह खुद क्रिकेट के मैदान में उतर चुके हैं और इन दिनों क्रिकेट के सिखने के लिए और उनके हर नियम को बारीकी से समझने के लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं. मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटो में रणवीर सिंह क्रिकेट के मैदान में नजर आ रहे हैं.
रेड टीशर्ट और ब्लू ट्रेक सूट पहने रणवीर सिंह क्रिकेट के नियम सिखते हुए नजर आ रहे हैं. क्रिकेट के मैदान से सामने आई इन फोटो में रणवीर सिंह नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. 83 के बाद रणवीर सिंह करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में नजर आने वाले हैं.
https://www.instagram.com/p/Bs47uZcAsyj/?fbclid=IwAR33hVWQKGLJCp8hX9E_0o9cj2_KgGejmhTwFr-EYgDqzqfDEn1ymAUDKZs