Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Gully Boy Remake: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का बनेगा रीमेक !

Ranveer Singh Gully Boy Remake: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का बनेगा रीमेक !

Ranveer Singh Gully Boy Remake: एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर नए झंडे गाड़ रही है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शक काफी खुश है. और अब लगता है कि फिल्म का रीमेक भी बनाने की तैयारी है. साउथ निर्माता अल्लू अरविंद फिल्म का तेलुगु रिमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

ranveer singh gully boy to have telugu remake
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2019 17:17:56 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. रैपर की भूमिका निभाते हुए, रणवीर सिंह ने फिल्म में अपनी शानदान एक्टिंग से फैन्स का दिल चुरा लिया है. फिल्म की जबरदस्त हिट को देखते हुए अब इसके रीमेक बनने की भी खबर सुनने को मिल रही है. रिपोर्टों की मानें तो, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय का हिंदी रीमेक तो नहीं, लेकिन तेलुगु रीमेक बन रहा है.

तेलुगु निर्माता अल्लू अरविंद इस फिल्म का तेलुगु में रीमेक बनाने की सोच रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि निर्माता रणवीर सिंह के रोल के लिए फिल्म में एक्टर साई धर्म तेज को लेने की सोच रहे हैं. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की गली बॉय ने अबतक 72 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की जबरदस्त कमाई और दर्शकों के बीच फिल्म का जुनून देख लगता है अगले दो दिनों के अंदर फिल्म 100 करोड़ कमाने में कामयाब हो जाएगी.

फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने शानदार अभिनय से साबित कर दिया है कि वह हर तरह के रोल में आसानी से ढल सकते है. सिंबा में एक्शन अवतार में देखने के बाद गली बॉय में एक स्ट्रीट रैपर के रोल में रणवीर सिंह ने खुद को पूरी तरह से ढाल लिया है. इससे पहले जहां रणवीर सिंह की सिंबा साउथ की हिट फिल्म टेंपर की हिंदी रीमेक थी. वहीं अब रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का तेलुगु रिमेक बनाया जा रहा है.

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 5: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय का जोश, पांचवे दिन कमा सकती है 18 करोड़

Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में साकिब सलीम और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की एंट्री, निभाएंगे ये अहम किरदार

Tags