Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh Record: रणवीर सिंह की गली ब्वॉय तोड़ सकती है सलमान खान की फिल्मों का ये अनोखा रिकॉर्ड

Ranveer Singh Record: रणवीर सिंह की गली ब्वॉय तोड़ सकती है सलमान खान की फिल्मों का ये अनोखा रिकॉर्ड

Ranveer Singh Record: गली बॉय की रिलीज से रणवीर सिंह एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. रणवीर सिंह पहले ही कमाई के मामले में कई दिग्गज अभिनेताओं को पीछे छोड़ चुके हैं. गली बॉय की रिलीज के बाद वो सलमान खान की बराबरी करने के लिए भी तैयार हैं. रणवीर 700 करोड़ के क्लब में एंट्री के लिए तैयार हैं.

Gully Boy Ranveer Singh Box Office Record
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2019 21:55:43 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह बॉलीवुड में तेजी से उभरते हुए अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं. पद्मावत और सिम्बा जैसी फिल्में करने वाले रणवीर सिंह 2018 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बने. रणवीर सिंह सलमान खान के बाद दूसरे अभिनेता हैं जिन्होंने एक ही साल में 300 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये की फिल्में दी हैं. अब अपनी अगली फिल्म गली बॉय से रणवीर सिंह एक और रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खाल अकेले ऐसा अभिनेता हैं जिनकी 12 महीनों में लगातार आई तीन फिल्मों की कुल कमाई 828 करोड़ रुपये रही.

सलमान की बजरंगी भाईजान (जुलाई 2015) ने 320.34 करोड़ रुपये, प्रेम रतन धन पायो (नवंबर 2015) ने 207.40 करोड़ रुपये और सुल्तान (जुलाई 2016) ने 300.45 करोड़ रुपये की कमाई की. रणवीर सिंह भी इन्हीं के कदमों पर चल रहे हैं. पिछले साल पद्मावत (जनवरी 2018) ने 300.26 करोड़ रुपये और सिम्बा (दिसंबर 2018) ने लगभग 241 करोड़ रुपये की कमाई की.

रणवीर सिंह की फिल्मों की पिछले साल कुल कमाई 541.26 करोड़ रुपये हुई. हालांकि ये सलमान खान की कलेक्शन से बेहद पीछे हैं लेकिन गुरुवार को रिलीज होने वाली गली बॉय से इस रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद भी की जा रही है. यदि ऐसा नहीं भी हुआ और फिल्म ने 100 करोड़ रुपये तक की कमाई भी कर ली तो भी रणवीर एक नया रिकॉर्ड ही खड़ा करेंगे. सलमान के बाद वो दूसरे अभिनेता होंगे जो 13 महीनों के अंदर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेंगे. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय गुरुवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्की कोचलीन और विजय राज मुख्य किरदारों में हैं.

Gully Boy Advance Booking: रिलीज से पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने एडवांस बुकिंग में की शानदार कमाई, पहले दिन तोड़ सकती है रिकॉर्ड

Gully Boy Box Office Collection Prediction: रणवीर सिंह – आलिया भट्ट की फिल्म पहले दिन कर सकती है 15 करोड़ रुपए की कमाई

Tags