बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी रचाने के बाद रणवीर सिंह ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म सिंबा का ट्रेलर लॉन्च किया. सिंबा ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को लेकर कहा कि मैं बेस्ट बॉयफ्रेंड था अब मैं मिलेनियम हस्बैंड भी बनूंगा. ट्रेलर लॉन्च के दौरान रोहित शेट्टी, आशुतोष राणा, सोनू सूद, सारा अली खान, करण जौहर, समेत पूरी फिल्म टीम मौजूद थी.
सिंबा फिल्म लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह से पत्रकार ने पूछा कि सिंबा फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दीपिका का क्या रिएक्शन था और आपका उन खबरों पर क्या कहना है कि रणवीर सिंह बेस्ट बॉयफ्रेंड है. तो इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि मेरे जन्मदिन पर रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण को बुलाया और फिल्म के कुछ छोटे सीन दिखाए. रणवीर ने बताया कि दीपिका पादुकोण हर चीज पर लिमिटिड ही रिएक्शन देती हैं.
सिंबा फिल्म ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने बताया कि सिंबा को देखने के बाद दीपिका ने मुझे कहा कि मैं बहुत हॉट दिख रहा हूं. वहीं मिलिनियम बॉयफ्रेंड को लेकर कहा कि मैंने हजारों में एक बॉयफ्रेंड तो साबित कर दिया है अब मिलेनियम हस्बैंड भी साबित करूंगा. बता दें सिंबा ट्रेलर लॉन्च के दौरान रणवीर सिंह काफी मस्ती के मूड में दिखे. उन्होंने हर सवाल का जवाब खूब अच्छे से किया.
https://www.instagram.com/p/Bq7A-xSn5ms/
https://www.instagram.com/p/Bq7A-HQH5Tj/
https://www.instagram.com/p/Bq7BCJUgc5V/
https://www.instagram.com/p/Bq6_E7EAGUu/
https://www.instagram.com/p/Bq69ucXl65I/