Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बनेगी बायोपिक, प्रकाश झा ने किया खुलासा

Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बनेगी बायोपिक, प्रकाश झा ने किया खुलासा

मुंबई: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद मुख्य लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. बता दें कि एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के चलते अपने राजनीति के जीवन में उन्होंने अच्छों-अच्छों को धूल चटा दी है. साथ ही उनका मजाकिया अंदाज या राजनीति में उनके दाव पेंच सभी में उनका […]

Lalu Prasad Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 12:51:03 IST

मुंबई: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद मुख्य लालू प्रसाद यादव को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. बता दें कि एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के चलते अपने राजनीति के जीवन में उन्होंने अच्छों-अच्छों को धूल चटा दी है. साथ ही उनका मजाकिया अंदाज या राजनीति में उनके दाव पेंच सभी में उनका एक अलग ही अंदाज है. हालांकि आसान भाषा में कहें को वो हर चीज में माहिर हैं.

स्टार्स गुटखा बेच रहे हैं', बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स पर भड़के Prakash Jha,  बोले- 50 करोड़ मिल जाएंगे तो फिल्में क्यों करेंगे? - Prakash Jha takes a  dig on Bollywood ...

प्रकाश झा ने खुलासा

बता दें कि राष्ट्रीय जनता पार्टी ने खुद इस बात की जानकारी दी है और उन्होंने बताया कि पिछले पांच-छह महीनों से लालू प्रसाद यादव को लेकर बन रही फिल्म पर काम हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार यादव फैमिली से फिल्म बनाने के राइट्स के लिए गए हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि प्रकाश झा के प्रोडक्शन हाउस तले इस फिल्म को बनाया जा रहा है.

बता दें कि फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर फिलहाल कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है. बता दें कि हिंदी सिनेमा से ही फिल्म की कास्टिंग होगी. ये फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने अली है. फिल्म के नाम को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बायोपिक का नाम लालटेन रखा जाने वाला है. पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बायोपिक के लिए तेजस्वी ने पैसा भी दे दिया है और वहीं जब प्रकाश झा से इस बारे में सवाल किया गया तो वो जोर से हंसने लगे है. बता दें कि RJD के स्पोकपर्सन चितरंजन गगन से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘अगर फिल्म बन रही है तो ये अच्छी बात है. हमारे देश के लोगों को लालू प्रसाद यादव के जीवन के बारे में जानने का बेहद दिलचस्पी रखते हैं.

 

Section 108: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘सेक्शन 108’ से अनीस बज्मी ने हाथ पीछे खींचे , जानें क्या है पूरा माजरा

Tags