नई दिल्ली, भोजपुरी सुपरस्टार व भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन का बुधवार को निधन (Ravi Kishan Brother Passes Away) हो गया. रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांसें ली. रवि किशन ने ट्वीट कर अपने भाई के निधन की जानकारी दी, बीते काफी समय से रवि किशन के भाई का इलाज चल रहा था, वे कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार बुधवार को वे ये जंग हार गये.
रवि किशन ने ट्वीट कर अपने बड़े भाई रमेश किशन के निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई कैंसर से पीड़ित थे, उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन बीते दिन उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन के पार्थिव शरीर को वाराणसी ले जाया जाएगा, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. रवि किशन ने अपने बड़े भाई रमेश किशन के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, “बहुत ही दुखद समाचार, आज मेरे बड़े भाई रमेश किशन का दिल्ली के एम्स अस्पातल में दुखद निधन हो गया. मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन फिर भी मैं अपने बड़े भाई को बचा न सका. पिता जी के बाद एक बड़े भइया ही थे, जिनसे बहुत कुछ सीखा है, लेकिन इन्हें भी मैं बचा न सका.”
दुःखद समाचार..!
आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में दुःखद निधन हो गया है l
बहुत कोशिश किया पर बड़े भईया को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक
महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें l
कोटि कोटि नमन l
ओम शांति ? pic.twitter.com/1EZr2vD6Hs— Ravi Kishan (@ravikishann) March 30, 2022
बता दें रवि किशन के बड़े भाई के निधन पर राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर छा गई है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोरखपुर से सांसद रवि किशन के बड़े भाई रमेश किशन के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है.