Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • RC 15 की टीम ने दिया कियारा को सरप्राइज, देखें वीडियो

RC 15 की टीम ने दिया कियारा को सरप्राइज, देखें वीडियो

मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब पति-पत्नी बन गए हैं। ‘शेरशाह’ की शूटिंग के वक्त दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। 7 फरवरी को कपल ने जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी की। ग्रैंड वेडिंग में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। कपल ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 20:34:22 IST

मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी अब पति-पत्नी बन गए हैं। ‘शेरशाह’ की शूटिंग के वक्त दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। 7 फरवरी को कपल ने जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस होटल में शादी की। ग्रैंड वेडिंग में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। कपल ने दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की। कहा जा रहा था कि रिसेप्शन में आरसी 15′ के उनके को-स्टार राम तरण भी शामिल होंगे। हालांकि अभिनेता कपल की शादी का हिस्सा नहीं बन पाए। सोशल मीडिया के जरिए राम तरण ने कपल को शादी की बधाई दी। अब फिल्म की टीम ने कियारा और सिड को शादी की बधाइयां देने के साथ एक खास वीडियो शेयर किया।

कपल को मिला सरप्राइज

‘आरसी 15’ की टीम की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में राम चरण, फिल्म के निर्देशक एस शंकर, गणेश आचार्य के साथ फिल्म की पूरी टीम दिख रही है। इस ख़ास वीडियो में फिल्म की टीम कियारा आडवाणी को शादी की शुभकामनाएं एक खास अंदाज में देते हुई दिखाई दी। टीम के सभी लोग हाथों में फूल लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। यकीनन ‘आरसी 15’ की टीम की तरह से दिया गया ये सरप्राइज कपल को बहुत पसंद आया।

70 करोड़ का है अपार्टमेंट

एक रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ कई दिनों से घर खरदीना चाह रहे थे। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने 3,500 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट पसंद किया और इसे उन्होंने फाइनल भी कर लिया है। आपको बता दें, इस फ्लैट की कीमत 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है।वहीं घर का इंटीरियर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया है।

अभिनेत्री की आने वाली फिल्में

बात अगर कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की करें तो वो हाल ही में शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म मेरा नाम गोविंदा में नजर आई थी। इस फिल्म में वो विक्की कौशल के साथ मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आई थी। इसके अलावा वो साउथ के मशहूर निर्देशक शंकर की फिल्म आर सी 15 में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो फिल्म मिस्टर लेले में भी अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार