Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Reason behind Shilpa’s new haircut : शिल्पा शेट्टी ने इस वजह से मुंडवाए थे सर के बाल, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

Reason behind Shilpa’s new haircut : शिल्पा शेट्टी ने इस वजह से मुंडवाए थे सर के बाल, वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

मुंबई. इन दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ( Shilpa Shetty Kundra ) सुर्खियों में बनी हुई हैं, अभिनेत्री अक्सर ही अपने फिटनेस और योगा को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री ने अपना आधा सर मुंडवाया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कॉन्फिडेंस की बात कही […]

Reason behind shilpa new haircut
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2021 18:34:03 IST

मुंबई. इन दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ( Shilpa Shetty Kundra ) सुर्खियों में बनी हुई हैं, अभिनेत्री अक्सर ही अपने फिटनेस और योगा को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में, अभिनेत्री ने अपना आधा सर मुंडवाया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कॉन्फिडेंस की बात कही थी. शिल्पा के सर मुंडवाने के बाद फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था, लेकिन अब शिल्पा के सर मुंडवाने के पीछे की वजह ( Reason behind shilpa new haircut ) का पता चल गया है. ‘

शिल्पा के करीबी ने बताई असली वजह

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना सर मुंडवाया हुआ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनहोंने लिखा था- ‘आप रिस्क लिए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते हैं. चाहें वह अंडरकट बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट: ‘ट्राइबल स्क्वैट्स’.’ अभिनेत्री के इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें यह कहकर काफी ट्रोल किया था कि अभिनेत्रियां फैशन के लिए क्या कुछ करती हैं. लेकिन, अब अभिनेत्री के सर मुंडवाने के पीछे की वजह का पता चल गया है. अभिनेत्री के एक करीबी ने बताया कि राज कुंद्रा की जमानत के लिए शिल्पा ने मन्नत रखी थी. अभिनेत्री की यह मन्नत थी कि जब राज को जमानत मिल जाएगी तब वह अपना सर मुंडवाएंगी. और अब अभिनेत्री ने अपना आधा सर मुंडवा दिया है. 

बता दें कि शिल्पा ने अब तक राज की जमानत पर कुछ भी नहीं कहा है. इस समय अभिनेत्री अपने परिवार के साथ समय बीता रही हैं.

यह भी पढ़ें :

Oscars 2022 : विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ऑस्कर की रेस से आउट, यह है पीछे की वजह

Clash between two groups in Pakistan: पाकिस्तान में दो गुटों के बीच हुई झड़प में 11 की मौत, 15 हुए घायल

 

Tags