Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी की जगह मॉर्डन लुक में दिखीं रेखा, फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक

हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी की जगह मॉर्डन लुक में दिखीं रेखा, फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा काफी लंबे समय बाद एकदम अलग अंदाज में नजर आईं हैं. रेखा रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म हिचकी की स्पैशल स्क्रीनिंग में मॉर्डन लुक में नजर आईं हैं. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल यूजर्स ने कहा रेखा के ग्लैमरस लुक के आगे फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक.

हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी की जगह मॉर्डन लुक में दिखीं रेखा, फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2018 08:39:27 IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा काफी लंबे समय बाद एकदम अलग अंदाज में नजर आईं हैं. रेखा रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म हिचकी की स्पैशल स्क्रीनिंग में मॉर्डन लुक में नजर आईं हैं. रेखा अपने साड़ी लुक के लिए जानी जाती है लेकिन रेखा का यह नया लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. सुष्मिता सेन ने एक फोटो शेयर की जिसमें रेखा ट्रैडिशनल आउटफिट की जगह मॉर्डन लुक में दिखाई दी रेखा ने ब्लैक ड्रैस में गॉगल्स लगाए हुए थे.

मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी सुष्मिता सेन अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. सुष्मिता ने बॉलीवुड में एक्टिंग से अपनी पहचान बनाई हैं. सुष्मिता सोशल साइट पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ रानी मुखर्जी की अपकमिग फिल्म हिचकी के प्रमोशन में पहुंची. सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की जिसमें सुष्मिता करण जौहर और रेखा के साथ नजर आईं हैं. सुष्मिता की ये फोटो सोशल मीडिया पर वयारल हो गई कई लोगों ने कह दिया कि रेखा के समाने मिस यूनिवर्स की ब्यूटी फीकी लग रही है. रेखा के ग्लैमरस लुक के आगे फीका पड़ा मिस यूनिवर्स का लुक.

रानी मुखर्जी 4 साल ब्रेक के बाद हिचकी के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. ये फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होगी. गुरुवार को मुंबई के यशराज स्टूडियो में स्पेशल स्क्रीनिंग थी. जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचीं. स्पेशल स्क्रीनिंग में बोनी कपूर बेटी खुशी कपूर के साथ शामिल हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BgXIJ4NnC9H/?taken-by=sushmitasen47

https://www.instagram.com/p/BgXEEw4HQm1/?taken-by=sushmitasen47

https://www.instagram.com/p/BgZnzAggjBX/?tagged=rekha

https://www.instagram.com/p/BgZ3ukshDRn/?tagged=rekha

नोरा फतेही और अंगद बेदी के बीच आईं नेहा धुपिया ! ब्रेकअप के बाद बोलीं- मुझे कोई लेना देना नहीं

मेकर्स ने मान ली इरफान खान की बात, अब तय समय पर ही रिलीज होगी ब्लैकमेल

कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान के दफ्तर पर क्राइम ब्रांच का छापा, गिरफ्तार

https://www.youtube.com/watch?v=ADKVUwj5uKI

Tags