Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋचा चड्ढा और अली फजल इस दिन करेंगे शादी, प्लान किए तीन ग्रैंड रिसेप्शन

ऋचा चड्ढा और अली फजल इस दिन करेंगे शादी, प्लान किए तीन ग्रैंड रिसेप्शन

मुंबई: ऋचा चड्ढा और अली फजल लंबे समय से अपनी शादी की ख़बरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब खबरें आ रही हैं कि कपल शादी के लिए अपने वर्क कमिटमेंट्स को 25 सितंबर तक पूरा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली और ऋचा फिलहाल कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करने वाले हैं, […]

richa chadha and ali fazal
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2022 15:46:22 IST

मुंबई: ऋचा चड्ढा और अली फजल लंबे समय से अपनी शादी की ख़बरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब खबरें आ रही हैं कि कपल शादी के लिए अपने वर्क कमिटमेंट्स को 25 सितंबर तक पूरा करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली और ऋचा फिलहाल कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं करने वाले हैं, बल्कि अपने पुराने काम को जल्द ही पूरा करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

इस दिन कपल करेंगे शादी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, “अली और ऋचा दोनों 25 सितंबर तक सभी पेंडिंग शूटिंग को कम्पलीट करेंगे और उनकी संबंधित टीमों को भी यह कहा गया है कि इसके अलावा वो और कोई काम न लें।” बता दें, अली और ऋचा ने 2019 में सगाई की थी और 2020 में शादी करने के लिए रेडी हो गए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पहले इनकी शादी 21, 23 और 24 अप्रैल को होने वाली थी। हालांकि, कोविड -19 लॉकडाउन के कारण से उन्हें अपनी शादी कैंसिल करनी पड़ी थी।

तीन रिसेप्शन पार्टी देंगे कपल

वेडिंग फेस्टिविटीज में पांच फंक्शन होने वाले है। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया, “शादी के फंक्शन में एक संगीत होगा। ट्रेडिशनल रीति रिवाजों के साथ सेरेमनी की जाएगी। जो कि सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स के साथ होगी। इसके बाद तीन रिसेप्शन प्लान किए जाएंगे। एक रिसेप्शन सेरेमनी मुंबई में परिवार के लिए होगी। दूसरा मुंबई में दोस्तों के लिए और एक दिल्ली में किया जाएगा।”

ऐसे मिले थे दोनों

अली फजल और ऋचा चड्ढा की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में हुई थी। जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। वर्ष 2019 में अली फजल ने ऋचा चड्ढा को प्रपोज किया था जिसके बाद यह दोनों वर्ष 2020 में शादी करने वाले थे। लेकिन महामारी की वजह से इन दोनों ने अपने वेडिंग प्लांस को चेंज दिया था।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना