Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाही अंदाज में होगी ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी, 175 साल पुराना है ज्वेलर

शाही अंदाज में होगी ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी, 175 साल पुराना है ज्वेलर

नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि ऋचा की वेडिंग ज्वेलरीज बेहद शाही होंगी। सोर्सेस की मानें तो ऋचा के गहने बीकानेर के 175 साल पुराने ज्वेलर परिवार द्वारा बनाए गए हैं। बता दें […]

Ali Fazal-Richa Chadha
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 18:31:20 IST

नई दिल्ली: ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि ऋचा की वेडिंग ज्वेलरीज बेहद शाही होंगी। सोर्सेस की मानें तो ऋचा के गहने बीकानेर के 175 साल पुराने ज्वेलर परिवार द्वारा बनाए गए हैं। बता दें कि खजांची परिवार ज्वेलर्स बेहद प्रसिद्ध है, जो अपने विरासत कारीगरी के लिए पहचाना जाता है। यह परिवार ऋचा के लिए खास सिग्नेचर पीस डिजाइन करने वाला है।

तैयारियों में जुटी है टीम

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋचा और अली फजल की शादी की रस्में अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। ऐसे में दोनों की टीम्स उनकी शादी बेहद शाही और यादगार बनाने की कोशिश में लगी हुई है।आपको बता दें, खजांची परिवार मोतीचंद खजांची के वंशज हैं, जो राजस्थान के फेमस लग्जरी ज्वेलर्स हैं। वहीं उनके गहनों के संरक्षण में बीकानेर का शाही परिवार का भी योगदान है। यही वजह है कि उनकी ज्वेलरी डिजाइन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

कोविड के कारण बदली तारीख

अली फजल और ऋचा चड्ढा कई सालो से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों साथ रह भी रहे हैं। वेकेशन में भी साथ में मजे करते हैं। सोशल मीडिया पर तो दोनों के मजेदार वीडियोज फैंस को खूब पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ने साल 2020 में ही शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन जब भी इसकी प्लानिंग की तो कोई न कोई स्थिति ऐसी बनी कि प्लान चेंज करना पड़ा। इस बार दोनों ही सितंबर के महीने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ऐसे मिले थे दोनों

अली फजल और ऋचा चड्ढा की पहली मुलाकात फिल्म फुकरे के सेट पर 2012 में हुई थी। जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। वर्ष 2019 में अली फजल ने ऋचा चड्ढा को प्रपोज किया था जिसके बाद यह दोनों वर्ष 2020 में शादी करने वाले थे। लेकिन महामारी की वजह से इन दोनों ने अपने वेडिंग प्लांस को चेंज दिया था।

 

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर