Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट: फिल्म के लिए बेचना पड़ा था मकान, माधवन ने सुनाया पूरा किस्सा

रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट: फिल्म के लिए बेचना पड़ा था मकान, माधवन ने सुनाया पूरा किस्सा

मुंबई: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट इस साल की सबसे सराही गयी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इसरो के साइंटिस्ट नंबी नारायणन की इस कहानी ने हिंदी बेल्ट में भले ही ज्यादा कलेक्शन नहीं किया हो, मगर बाकी भाषाओं में फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया था। माधवन की इस फिल्म को […]

rocketry
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2022 21:17:58 IST

मुंबई: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट इस साल की सबसे सराही गयी फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। इसरो के साइंटिस्ट नंबी नारायणन की इस कहानी ने हिंदी बेल्ट में भले ही ज्यादा कलेक्शन नहीं किया हो, मगर बाकी भाषाओं में फिल्म ने ठीक-ठाक कलेक्शन किया था।

माधवन की इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में भी उनकी इस बात के लिए सराहना की गयी कि वो ऐसे विषय को लेकर आये, जो अब तक सब से अंजान था। मगर, इस बीच कुछ ऐसी फर्जी खबरें भी आई थी कि माधवन ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपना घर तक बेच दिया। माधवन ने ऐसी खबरों का अफवाह बताया है।

कैसे हुई अफवाह की शुरुआत

दरअसल, विग्नेश हेमंत नाम के एक यूजर ने एक स्ट्रीन शॉट साझा किया था, जिसमें दावा किया गया था कि राकेट्री बनाने के लिए फंड जुटाने की खातिर माधवन ने अपने घर को बेच दिया था और तब ओरिजिनल डायरेक्टर ने फिल्म छोड़ दी तो माधवन को खुद इसका निर्देशन पड़ा।

जब यह पोस्ट माधवन के संज्ञान में आयी तो उन्होंने देर किये बिना इसे ट्वीट करते हुए इसका जवाब में लिखा- ओह यार। प्लीज, मेरे बलिदान को इस तरह बढ़ा-चढ़ाकर मत पेश किया करो। मैंने अपना घर या कुछ और नहीं बेचा है। असल में, राकेट्री से जो भी जुड़े हैं, वो इस साल भारी इनकम टैक्स दे रहे होंगे। ऊपर वाले की दुआएं हैं। मैं अभी भी अपने घर में ही रहता हूं और इसे प्यार करता हूं।

प्राइम वीडियो पर 26 जुलाई को आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट स्ट्रीम हो चुकी है। हालांकि, अभी यह सिर्फ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज हुई हिअ। रॉकेट्री सिनेमाघरों में हिंदी में भी रिलीज हुई थी। फिल्म में माधवन की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। वो नंबी नारायण का किरदार बखूबी निभाते हैं।

 

जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस