Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विरुष्का की शादी में शामिल होंगे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के ये शाही मेहमान!

विरुष्का की शादी में शामिल होंगे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के ये शाही मेहमान!

विराट कोहली और अनुष्का की शादियों को लेकर अटकलें तेज हो गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट और अनुष्का 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. क्रिकेटर जगत के फेमस लोग और एंटरटेंमेट इंडस्ट्री के दिग्गज लोग पहुंचने वाले हैं. खबरें चल रही हैं कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के अलावा हरभजन सिंह, जहीर खान, सुरेश रैना, जैसे जांबाज खिलाड़ी इटली पहुंचने वाले हैं. इसी तरह कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, आमिर खान, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, रणवीर कपूर, कटरीना कैफ और मनीष शर्मा को निमंत्रण पर पहुंच सकती हैं.

Virat Kohli Anushka Sharma wedding
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2017 23:43:34 IST

रोम. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा काफी चर्चा में हैं. मीडिया के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. चर्चे तो ये हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इटली में पहुंच कर शादी की सभी तैयारियां कर चुके हैं. विराट और अनुष्का की शादी में आने वाले गेस्ट यानि मेहमानों की लिस्ट भी लीक हो गयी है. जी हां, मीडिया के हवालों से अनुष्का और विराट की शादी में क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुकर और युवराज सिंह पहुंचने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का की शादी में दोनों सेलेब्रिटीज के करीबियों को ही शादी का न्योता दिया गया है. इस शादी में क्रिकेटर जगत के फेमस लोग और एंटरटेंमेट इंडस्ट्री के दिग्गज लोग पहुंचने वाले हैं. खबरें चल रही हैं कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के अलावा हरभजन सिंह, जहीर खान, सुरेश रैना, जैसे जांबाज खिलाड़ी इटली पहुंचने वाले हैं. इसी तरह कयास लगाए जा रहे हैं कि करण जौहर, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, आमिर खान, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, रणवीर कपूर, कटरीना कैफ और मनीष शर्मा को निमंत्रण पर पहुंच सकती हैं.

मीडिया सुर्खियों के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली के जिस टस्कैनी इलाके में शादी सेलिब्रेशन की चर्चा हो रही है. वो इलाका दरअसल ये इटली का ये टस्कैनी इलाका अंगूर के बगीचों का है, जहां महंगी शराब बनाई जाती है. इसके साथ इलाके में ऐसे विला और रिसोर्ट हैं जो पार्टी सेलिब्रेशन के लिए प्रसिद्ध है.

फोटो: इटली में अंगूर के बगीचों से भरे टस्कैनी के विनयार्ड रिजॉर्ट में होगी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी

जब साड़ी पहनकर लंदन के एक इवेंट में पहुंची मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, देखें PHOTOS

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

Tags